दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Watch : ओटीएम मुंबई में आकर्षण का केंद्र बना रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल

Ramoji Film City stall in OTM Mumbai : जियो वर्ल्ड कन्वेक्शन सेंटर में 'ओटीएम मुंबई' का आयोजन किया जा रहा है. एशिया की सबसे बड़ी ट्रैवल ट्रेड शो प्रदर्शनी में रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Ramoji Film City stall in OTM Mumbai
ओटीएम मुंबई में रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 7:45 PM IST

देखिए वीडियो

मुंबई:एशिया की सबसे बड़ी ट्रैवल ट्रेड शो प्रदर्शनी 'ओटीएम मुंबई' 8 फरवरी से बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेक्शन सेंटर में शुरू हुई. इसमें देश-विदेश के पर्यटन व्यवसायियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. हैदराबाद की मशहूर रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देश और दुनिया के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए हर साल ऐसी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है.

प्रदर्शनी 8 फरवरी से शुरू हुई और 10 फरवरी तक चलेगी. मुंबई भारत में सबसे बड़ा यात्री स्रोत बाजार है. इसके अलावा, मुंबई भारत की वित्तीय राजधानी है और एक वाणिज्यिक केंद्र भी है. भारत सहित 60 से अधिक देशों के 1300 से अधिक प्रदर्शक ट्रैवल ट्रेड शो ओटीएम मुंबई 2024 में शामिल हुए हैं.

रामोजी फिल्म सिटी स्टॉल

यह एशिया का सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय यात्रा व्यापार शो (international travel trade show) है. इसमें सभी उद्योग क्षेत्रों से 14 हजार से अधिक ट्रेड विजिटर, 4 हजार क्वालीफाइड खरीदार और 445 यात्रा व्यापार खरीदार शामिल हैं. इस ट्रैवल ट्रेड शो में पर्यटन के विकास के साथ-साथ इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के कई स्टॉल लगाए गए हैं.

यह प्रदर्शनी देश-विदेश के हर पर्यटन की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में बहुत मददगार है. हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी स्टॉल यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां प्रत्येक नागरिक को फिल्म सिटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. देशभर में पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने वाले ट्रैवल एजेंट अनुराग साहू कहते हैं कि 'रामोजी फिल्म सिटी हमारी पसंदीदा जगह है. भुवनेश्वर में हम इस फिल्म सिटी का बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'रामोजी फिल्म सिटी भारत के सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है. यहां आकर आपको ऐसा महसूस होता है जैसे आप विदेश में हो. हैदराबाद की ये फिल्म सिटी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनती जा रही है. हम इस फिल्म सिटी का बड़े पैमाने पर प्रचार भी कर रहे हैं.'

इस प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए रामोजी फिल्म सिटी के चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर संदीप वाघमारे ने कहा कि 'आज इस प्रदर्शनी का पहला दिन है.आज बहुत अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है. पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगले दो दिन भी बहुत अच्छे गुजरेंगे. देश भर से ट्रैवल एजेंट यहां स्टॉल पर आ रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि 'यहां शादी, हनीमून टूर पैकेज समेत कई तरह के पैकेज के बारे में लोग जानकारी ले रहे हैं. हमारे द्वारा संतोषजनक उत्तर भी दिए जा रहे हैं. रामोजी फिल्म सिटी में विभिन्न मानकों के विभिन्न प्रकार के होटल हैं और पर्यटन के लिए सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध हैं. यहां तरह-तरह के कार्यक्रम होते हैं. यहां बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग होती है. इसके चलते पर्यटक बड़ी संख्या में रामोजी फिल्म सिटी देखने आ रहे हैं.'

ये भी पढ़ें

Ramoji Film City: पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला वन स्टॉप सोल्यूशन है रामोजी फिल्म सिटी, एक बार जरूर करें विजिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details