मुंबई:एशिया की सबसे बड़ी ट्रैवल ट्रेड शो प्रदर्शनी 'ओटीएम मुंबई' 8 फरवरी से बीकेसी स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेक्शन सेंटर में शुरू हुई. इसमें देश-विदेश के पर्यटन व्यवसायियों ने अपने स्टॉल लगाए हैं. हैदराबाद की मशहूर रामोजी फिल्म सिटी का स्टॉल यहां आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. देश और दुनिया के पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए हर साल ऐसी प्रदर्शनी आयोजित की जाती है.
प्रदर्शनी 8 फरवरी से शुरू हुई और 10 फरवरी तक चलेगी. मुंबई भारत में सबसे बड़ा यात्री स्रोत बाजार है. इसके अलावा, मुंबई भारत की वित्तीय राजधानी है और एक वाणिज्यिक केंद्र भी है. भारत सहित 60 से अधिक देशों के 1300 से अधिक प्रदर्शक ट्रैवल ट्रेड शो ओटीएम मुंबई 2024 में शामिल हुए हैं.
यह एशिया का सबसे बड़ा और अंतरराष्ट्रीय यात्रा व्यापार शो (international travel trade show) है. इसमें सभी उद्योग क्षेत्रों से 14 हजार से अधिक ट्रेड विजिटर, 4 हजार क्वालीफाइड खरीदार और 445 यात्रा व्यापार खरीदार शामिल हैं. इस ट्रैवल ट्रेड शो में पर्यटन के विकास के साथ-साथ इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए देश-विदेश के कई स्टॉल लगाए गए हैं.
यह प्रदर्शनी देश-विदेश के हर पर्यटन की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने में बहुत मददगार है. हैदराबाद रामोजी फिल्म सिटी स्टॉल यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. यहां प्रत्येक नागरिक को फिल्म सिटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है. देशभर में पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार करने वाले ट्रैवल एजेंट अनुराग साहू कहते हैं कि 'रामोजी फिल्म सिटी हमारी पसंदीदा जगह है. भुवनेश्वर में हम इस फिल्म सिटी का बड़े पैमाने पर प्रचार कर रहे हैं.'