नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-25 स्थित यशोभूमि प्रदर्शनी स्थल में बिजनेस लेजर एंड MICE ट्रैवल मार्किट इन इंडिया (BLTM) का आयोजन किया गया है. यह बिजनेस और मार्केटिंग को बढ़ावा देने वाला इवेंट है. इसमें देश और दुनिया से आए ट्रैवलिंग और बिजनेस के लोगों ने हिस्सा लिया. हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी ने भी इसमें भाग लिया है, जिसमें अपनी उपलब्धियां यहां प्रदर्शित की है.
दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में से एक: रामोजी फिल्म सिटी की ओर से दिल्ली में कार्यरत सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अमृत प्रसाद ने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी ने तीसरी बार इस इवेंट में भाग लिया है. यह मार्केटिंग और ट्रैवलिंग को बढ़ावा देने वाला एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में है. वहां से भी कुछ विशेष लोग इस आयोजन में आए हैं.
रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में से एक है. यहां प्रतिवर्ष 350 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की जाती है. बड़े पर्दे की कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग भी फिल्म सिटी में हुई है, जैसे- बाहुबली, पुष्पा-1, पुष्पा- 2, कल्कि, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम और धमाल जैसी तमाम मूवीज की शूटिंग की जा चुकी है. लगभग 3300 से अधिक हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. इसके अलावा भी कई फिल्मों की शूटिंग जारी है.
फिल्म सिटी में लग्जरी होटल भी मौजूद: उन्होंने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी केवल फिल्मों की शूटिंग के लिए नहीं बल्कि उनके कई सारे होटल भी हैं. अमित ने बताया कि वर्तमान में फिल्म सिटी के पास हर कैटेगरी के होटल है, जिसमें फाइव स्टार, थ्री स्टार, फोर स्टार और 2 स्टार होटल है. सभी में कुल मिलाकर 600 से अधिक कमरे हैं. इसके अलावा रामोजी फिल्म सिटी के पास सबसे ज्यादा कॉन्फ्रेंस हॉल है. इसमें कॉन्फ्रेंस प्रोडक्ट लॉन्चिंग, डीलर मीट, सेल्स मीट, अवॉर्ड प्रोग्राम आदि का आयोजन कर सकते हैं.