दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में तीन दिवसीय BLTM इवेंट में शामिल हुआ रामोजी फिल्म सिटी, प्रदर्शित की उपलब्धियां - Ramoji Film City Hyderabad - RAMOJI FILM CITY HYDERABAD

दिल्ली में बिजनेस लेजर एंड MICE ट्रैवल मार्किट इन इंडिया का आयोजन किया गया है. इवेंट में हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी ने भी हिस्सा लिया है. इसमें फिल्म सिटी की उपलब्धियां प्रदर्शित की है. यह बिजनेस और मार्केटिंग को बढ़ावा देने वाला इवेंट है.

delhi news
रामोजी फिल्म सिटी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 9:13 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 9:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका सेक्टर-25 स्थित यशोभूमि प्रदर्शनी स्थल में बिजनेस लेजर एंड MICE ट्रैवल मार्किट इन इंडिया (BLTM) का आयोजन किया गया है. यह बिजनेस और मार्केटिंग को बढ़ावा देने वाला इवेंट है. इसमें देश और दुनिया से आए ट्रैवलिंग और बिजनेस के लोगों ने हिस्सा लिया. हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी ने भी इसमें भाग लिया है, जिसमें अपनी उपलब्धियां यहां प्रदर्शित की है.

दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में से एक: रामोजी फिल्म सिटी की ओर से दिल्ली में कार्यरत सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर अमृत प्रसाद ने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी ने तीसरी बार इस इवेंट में भाग लिया है. यह मार्केटिंग और ट्रैवलिंग को बढ़ावा देने वाला एक बेहतरीन प्लेटफार्म है. रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद में है. वहां से भी कुछ विशेष लोग इस आयोजन में आए हैं.

रामोजी फिल्म सिटी दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी में से एक है. यहां प्रतिवर्ष 350 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग की जाती है. बड़े पर्दे की कई मशहूर फिल्मों की शूटिंग भी फिल्म सिटी में हुई है, जैसे- बाहुबली, पुष्पा-1, पुष्पा- 2, कल्कि, चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम और धमाल जैसी तमाम मूवीज की शूटिंग की जा चुकी है. लगभग 3300 से अधिक हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है. इसके अलावा भी कई फिल्मों की शूटिंग जारी है.

फिल्म सिटी में लग्जरी होटल भी मौजूद: उन्होंने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी केवल फिल्मों की शूटिंग के लिए नहीं बल्कि उनके कई सारे होटल भी हैं. अमित ने बताया कि वर्तमान में फिल्म सिटी के पास हर कैटेगरी के होटल है, जिसमें फाइव स्टार, थ्री स्टार, फोर स्टार और 2 स्टार होटल है. सभी में कुल मिलाकर 600 से अधिक कमरे हैं. इसके अलावा रामोजी फिल्म सिटी के पास सबसे ज्यादा कॉन्फ्रेंस हॉल है. इसमें कॉन्फ्रेंस प्रोडक्ट लॉन्चिंग, डीलर मीट, सेल्स मीट, अवॉर्ड प्रोग्राम आदि का आयोजन कर सकते हैं.

रामोजी फिल्म सिटी (ETV Bharat)

रामोजी फिल्म सिटी में कार्निवल: अमृत ने बताया कि रामोजी फिल्म सिटी 1,666 एकड़ (674 हेक्टेयर) में फैला हुआ है. यहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग फिल्म सिटी घूमने आते हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 4 से 5 हजार लोग रामोजी फिल्म सिटी घूमने आते हैं. इसके लिए एक डे टूर है, जिसमें फिल्म सिटी घूमने आने वाले लोगों को एसी और नॉन एसी बस द्वारा फिल्म सिटी घुमाई जाती है. यहां घूमने का समय सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक है. आगामी 26 सितंबर से रामोजी फिल्म सिटी में डी 2 डी कार्निवल शुरू हो रहा है. यह टूर सुबह 9 बजे से शुरू होगा और रात 10 बजे तक चलेगा.

उन्होंने बताया कि बिजनेस लेजर एंड MICE ट्रैवल मार्किट इन इंडिया इवेंट में 600 से अधिक सेलर्स और 60 से अधिक देशों के लोगों ने हिस्सा लिया. हैदराबाद फिल्म सिटी के मुख्य कार्यालय से सेल्स एंड मार्केटिंग टीम के हरि नायर और सेल्स एंड मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट यदु राय भी शामिल हुए हैं. आज पहला दिन है और यह इवेंट 31 अगस्त तक चलेगा. पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. पहले ही दिन अच्छी संख्या में कॉरपोरेट और ट्रैवल एजेंट्स आए. देशभर से लोग यहां रामोजी फिल्म सिटी की जानकारी लेने के लिए आ रहे हैं. रामोजी फिल्म सिटी की एक वेबसाइट है. जहां से अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. दिल्ली में रामोजी फिल्म सिटी का ऑफिस झंडेवालन एक्सटेंशन में है.

ये भी पढ़ें:रामोजी फिल्म सिटी में रोमांच का तड़का! एक महीने तक वीकेंड पर उठाएं एडवेंचर का मजा

ये भी पढ़ें:रामोजी फिल्म सिटी में 'फ्रेंडशिप वीक', कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बंपर छूट, खुशियां बांटने का बेहतरीन मौका

Last Updated : Aug 29, 2024, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details