उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

लखनऊ-गोरखपुर NH के पास होगी फिल्मी सितारों की रामलीला, संस्कृति विभाग ने उपलब्ध कराई भूमि, 3 अक्टूबर से होगा लाइव प्रसारण - Ramleela of film stars - RAMLEELA OF FILM STARS

फिल्मी सितारों की रामलीला 1 अक्टूबर से प्रारम्भ (Ramleela of film stars) होने जा रही है. रामलीला के डायरेक्टर सुभाष मलिक ने जानकारी दी कि मुंबई और दिल्ली के एक्सपर्ट दिन-रात मंच बनाए जाने का कार्य पूरा करेंगे.

फिल्मी सितारों की रामलीला (फाइल फोटो)
फिल्मी सितारों की रामलीला (फाइल फोटो) (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 10:53 PM IST

अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में एक बार फिर फिल्मी सितारों की रामलीला का मंचन 1 अक्टूबर से प्रारम्भ होने जा रहा है. इस बार आयोजन के लिए अयोध्या धाम के बाहर लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर स्थित संस्कृति विभाग ने भूमि उपलब्ध कराई है. रामलीला के डायरेक्टर सुभाष मलिक ने जानकारी दी कि मुंबई और दिल्ली के एक्सपर्ट दिन-रात मंच बनाए जाने का कार्य पूरा करेंगे. इसके लिए 30 सितंबर को भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा.

मुंबई और दिल्ली से आ रही टेक्निकल टीम :सुभाष मलिक ने बताया कि लक्ष्मण किला का मैदान छोटा पड़ रहा था, वहां पर गाड़ियों के आने-जाने में भी असुविधा हो रही थी. जानकी घाट स्थित कनक महल और उदासीन आश्रम प्रबंध समिति से भी मुलाकात की गई थी. नगर निगम के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि सरयू तट स्थित श्रीराम कथा पार्क में आयोजन किए जाने को लेकर बुकिंग कर दी गई थी, लेकिन उसके बाद इस बुकिंग को कैंसिल कर दिया गया. सुभाष मलिक ने बताया कि इस वर्ष डीडी भारती पर 3 अक्टूबर से 12 तारीख तक रामलीला का लाइव प्रसारण होगा. रामलीला में इस बार बॉलीवुड के 42 से ज्यादा कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इसके साथ ही 20 कलाकार अयोध्या से शामिल किए गए हैं. करीब 150 लोगों की टेक्निकल टीम मुंबई और दिल्ली से आ रही है. उन्होंने बताया कि यह रामलीला घर बैठे लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाने के लिए कोरोना काल से प्रारंभ की गई थी, जिसके लिए इस वर्ष भी कार्यक्रम को किया जा रहा है.

इन भूमिका में नजर आएंगे फिल्मी सितारे :डायरेक्टर सुभाष मलिक ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली रामलीला में रामायण के प्रसंग पर फिल्मी सितारे अपने भूमिका को अदा करेंगे, जिसमें गोरखपुर के सांसद और सुपरस्टार रवि किशन (केवट), सांसद भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज तिवारी (परशुराम) की भूमिका में होंगे. इसके साथ ही रजा मुराद (राजा दशरथ), भाग्यश्री (वेदमाती), पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी (माता शबरी), वेद सागर (भगवान राम) और मंगिशा (मां सीता) का किरदार निभाएंगी. बिंदू दारा सिंह (भगवान शंकर), राकेश बेदी (राजा जनक), विनय सिंह (कुंभकरण), नरेश कौशिक (नारद मुनि), किशन भारद्वाज (भगवान हनुमान), अनिमेष मंडा (शत्रुघ्न) और चंदन कुमार विभिन्न भूमिका निभाएंगे, वहीं जाने-माने बॉलीवुड के एक्टर मनीष शर्मा इस बार रावण की भूमिका में होंगे और सलमान खान के साथ अक्षय कुमार के साथ कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी शीबा भी इस बार कई भूमिका में मौजूद होंगी.

10 हजार लोगों के बैठने की होगी क्षमता :रामनगरी अयोध्या में इस वर्ष होने वाला दीपोत्सव बेहद खास होने वाला है. जिसमें न केवल वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा, बल्कि इस पूरे भव्य आयोजन को देखने के लिए 10 हजार से अधिक अयोध्यावासी भी शामिल हो सकेंगे. इसके लिए राम की पैड़ी पर दर्शन दीर्घा तैयार किया जा रहा है. इस दर्शन दीर्घा पर आने जाने के लिए 7 द्वार का भी निर्माण किया जा रहा है. यूपीपीसीएल के द्वारा ओम शिवम लाइट हाउस कंपनी इस दीर्घा और द्वार का निर्माण कर रही है. 300 मीटर लम्बे दीर्घा में 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. ओम शिवम लाइट हाउस के सुपरवाइजर रवि कुमार बताते हैं कि आने वाले श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था और सेल्फी प्वाइंट को तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही पीछे की तरफ दीवार बनाई जा रही है, जिसमें तीन अलग-अलग इमरजेंसी द्वार होंगे जो अधिक भीड़ होने पर लोगों को बाहर करने के लिए खोला जाएगा. इसके साथ ही तीन और द्वार होंगे जो संपर्क मार्ग से कनेक्ट होंगे. इसमें एक द्वार उत्तर और दूसरा दक्षिण दिशा में बन रहा है. इसके साथ ही बीच में दो द्वार होंगे, जिससे एक तरफ से प्रवेश और दूसरे तरफ से निकास का मार्ग होगा.

25 लाख दीपों से वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाए जाने की तैयारी :अयोध्या में 28 से 31 अक्टूबर के मध्य भव्य दीपोत्सव 2024 कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है. राम की पैड़ी पर 25 लाख दीपों से वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाए जाने के लिए 7000 वॉलिंटियर को लगाए जाएंगे. मंडल आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि राम की पैड़ी पर दर्शन दीघा का निर्माण किया जा रहा है जहां पर लगभग 23 करोड़ रुपए का यह प्रोजेक्ट शासन के द्वारा स्वीकृत हुआ था. जिसके अंतर्गत दर्शन दीर्घा, सेल्फी प्वाइंट और परिसर के बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामलीला में पात्रों की भूमिका निभाएंगे संत-महंत, 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक होगा लाइव प्रसारण - AYODHYA NEWS

यह भी पढ़ें : रामनगरी में रामलीला शुरू; कई कलाकार 45 के पार, उत्तराखंड की महिलाओं ने दी भव्य प्रस्तुति

ABOUT THE AUTHOR

...view details