चंडीगढ़: रामनगरी अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर देशभर में खुशी का माहौल है. हरियाणा के जिला पंचकूला में भी लोग हर जगह इस शुभ दिन को दीपावली पर्व की तरह महापर्व के रूप में मना रहे हैं. नतीजतन जगह-जगह आतिशबाजी, एक-दूसरे को मिठाई व अन्य पकवान खिलाए जा रहे हैं. आज उन घर/परिवारों में भी खुशी का माहौल है, जहां नौनिहालों की किलकारियां गूंजी हैं. क्योंकि लोग रामलला के अयोध्या अपने घर/मंदिर में विराजमान होने के दिन आज पैदा हुई संतानों को सौभाग्यशाली मान रहे हैं.
पंचकूला अस्पताल में दस बच्चों का जन्म: पंचकूला सेक्टर-6 के सिविल अस्पताल में 21/22 जनवरी की मध्य रात्रि से 22 जनवरी की शाम तक 10 बच्चों का जन्म हुआ. इनमें से पांच घरों में बच्ची (बेबी गर्ल) का जन्म हुआ और पांच ही घरों में बच्चों (बेबी ब्वॉय) ने जन्म लिया. अस्पताल के गायनी वार्ड में मौजूद गर्भवती महिलाओं के परिवारों ने संतान प्राप्ति पर खुशी जाहिर की. हालांकि प्रसव के बाद मां बनी सभी महिलाएं फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है.
सुबह 11 से दोपहर 2:15 बजे तक दो बच्चियों का जन्म: पंचकूला सेक्टर-6 सिविल अस्पताल में 22 जनवरी की सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक दो बच्चियों का जन्म हुआ. इनमें एसएएस नगर मोहाली के गांव मनौली की रहने वाली हरपुनीत कौर ने सुबह 11:06 पर बेटी को जन्म दिया. इसके बाद दोपहर 2:15 बजे पंचकूला के गांव बीड-घग्गर निवासी प्रीति ने भी दोपहर 2:15 बजे बेटी को जन्म दिया. बेटी के जन्म पर दोनों महिलाओं ने खुशी जाहिर की और उनके पारिवारिक सदस्यों ने भी अपने संबंधियों, नातेदारों व जानकारों को जच्चा-बच्चा के सकुशल होने की सूचना दी.