दिल्ली

delhi

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

ETV Bharat / bharat

"राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात भी ना करें", रामदास आठवले का विपक्ष पर तंज - Ramdas Athawale Targets Opposition

Ramdas Athawale Targets Opposition: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, किसी को भी आरक्षण खत्म करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी आरक्षण समाप्त करने की बात ना करें. आरक्षण और विधानसभा चुनाव पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने आठवले से खास बातचीत की.

ETV Bharat
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से खास बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, आरक्षण को विपक्ष मुद्दा बना रहा है, जबकि पिछले दस साल में एनडीए की सरकार ने जितना दलित और आरक्षित समुदाय के लिए किया उतना 70 साल में भी इनकी (विपक्ष) सरकार ने नहीं किया. विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने दावा करते हुए कहा कि, हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों जगह बीजेपी और एनडीए की सरकार आएगी.

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि, "राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की बात भी ना करें. उन्होंने कहा कि, 'किसी को भी आरक्षण खत्म करने का अधिकार नहीं है. हमने राहुल गांधी के बयान के खिलाफ अभियान भी चलाया और अभी भी ये अभियान चल रहा है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया की हरियाणा में डबल इंजन की सरकार ने सभी आरक्षित वर्ग के लोगों का ख्याल रखा है और हरियाणा में दोबारा बीजेपी की सरकार बनेगी."

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से खास बातचीत (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, उन्होंने भाजपा के समर्थन में हरियाणा में उम्मीदवार नहीं उतारे हैं और वे अपील कर रहे कि, उनके वोट बैंक भी भाजपा के समर्थन में वोट करें. साथ ही उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर में भी उन्होंने चुनाव प्रचार किया क्योंकि उनकी पार्टी के चार उम्मीदवार वहां चुनाव लड़ रहे है. उन्होंने कहा कि, कश्मीर में उनके चार उम्मीदवार अगर जीतते हैं तो वे भी एनडीए को ही समर्थन देंगे.

हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि, चाहे सरकार कोई भी हो मगर रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री बनेंगे...इसकी वह गारंटी देते हैं. इस पर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए रामदास आठवले ने कहा कि, 'नितिन गडकरी मेरे वरिष्ठ हैं और गडकरी महाराष्ट्र से आते हैं और मैं भी महाराष्ट्र से आता हूं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि,"मैं ये भी कहता हूं कि मैं जिसके साथ रहता हूं उसी की सरकार बनती है और मैं लगातार एनडीए के साथ हूं और दस साल से उनकी सरकार बन रही है."

ये भी पढ़ें:5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य, गडकरी ने दिए चार बड़े 'मंत्र', कहा, ऐसे होगा देश का विकास

ABOUT THE AUTHOR

...view details