दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NDA 400 सीटें जीतेगा, लेकिन ना तो संविधान बदलेगा और ना आरक्षण की व्यवस्था: आठवले - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Ramdas Athawale Interview: केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले ने लोकसभा चुनाव के बीच मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि इस बार एनडीए गठबंधन 400 सीटें लेकर आएगा, लेकिन ना तो संविधान बदलेगा और ना आरक्षण की व्यवस्था. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने आठवले से बात की.

Ramdas Athawale Interview
केंद्रीय मंत्री और आरपीआई अध्यक्ष रामदास आठवले (फोटो- ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 8, 2024, 6:52 PM IST

देखें केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से बातचीत (ETV Bharat)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि विपक्षी पार्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराने और विकास रथ को रोकने के लिए गलत बयानबाजी कर रही हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने आरक्षण के लिए संघर्ष किया था, पीएम मोदी के नेतृत्व में इस पर कोई आंच नहीं आएगी. आठवले ने कहा कि राहुल गांधी गलत बयानबाजी कर रहे है.

केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि मैं तमाम दलितों को ये बताना चाहता हूं कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में खुद कई बार संविधान बदला. जबकि पीएम मोदी ने संविधान की भावना को वास्तविक धरातल पर उतारा. उन्होंने कहा कि संविधान बदलने की अफवाह फैलाकर विपक्ष पीएम मोदी की छवि धूमिल करना चाहता है.

केंद्रीय मंत्री ने इंडी गठबंधन द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ना तो हमारी सरकार आरक्षण हटा रही और ना ही संविधान बदल रही. संविधान को लेकर विपक्ष कोरी अफवाह फैला रहा है. कर्नाटक में ओबीसी मुस्लिमों के लिए आरक्षण के प्रावधान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने कर्नाटक में जो किया वो गलत है. ऐसा नहीं कि वो मुस्लिमों के आरक्षण के खिलाफ हैं मगर एससी-एसटी तथा ओबीसी का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को दिया जाना गलत है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर संविधान में बदलाव करने के तथ्यहीन आरोप के खिलाफ आरपीआई ने चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन 400 सीटें लेकर आएगा, लेकिन ना तो संविधान बदलेगा और ना आरक्षण की व्यवस्था.

ये भी पढ़ें-राहुल के करीबी सैम पित्रोदा का विवादित बयान, द. भारतीयों को बताया अफ्रीकन, उत्तर भारतीयों को कहा- गोरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details