हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हनीप्रीत ने पीएम मोदी को दी बधाई...राम रहीम की मुंहबोली बेटी का सोशल मीडिया पर पोस्ट - Honeypreet congratulated PM Narendra Modi - HONEYPREET CONGRATULATED PM NARENDRA MODI

Ram Rahim famous daughter Honeypreet congratulated PM Narendra Modi : देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ लेने पर पीएम मोदी को सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने भी बधाई दे डाली है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए हनीप्रीत ने लिखा है कि राष्ट्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए पीएम को शुभकामनाएं.

Ram Rahim famous daughter Honeypreet congratulated PM Narendra Modi for his third term
हनीप्रीत ने पीएम मोदी को दी बधाई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 10, 2024, 2:31 PM IST

चंडीगढ़ :9 जून को नरेंद्र मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार तीसरी बार शपथ ली. इसके बाद से बधाईयों का सिलसिला जारी है. देश-विदेश से उन्हें लगातार बधाईयां मिल रही है. लेकिन इसी बीच सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने भी पीएम मोदी को बधाई दे डाली जो सुर्खियां बन गई है.

हनीप्रीत ने पीएम मोदी को दी बधाई :पीएम मोदी ने रविवार को शपथ ली. उनके साथ ही कैबिनेट के मंत्रियों का भी शपथग्रहण समारोह हुआ. इस बीच हरियाणा से पूर्व सीएम और करनाल से सांसद मनोहर लाल खट्टर, गुड़गांव सांसद राव इंद्रजीत सिंह और फरीदाबाद से सांसद कृष्णपाल गुर्जर को भी कैबिनेट में मौका दिया गया है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर तमाम मंत्री, विधायकों और बीजेपी के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी समेत कैबिनेट मंत्रियों को बधाई दी है. वहीं इसी बीच सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने भी पीएम मोदी को बधाई देकर सुर्खियां बटोरी है. हनीप्रीत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्रमोदी को प्रधान मंत्री के रूप में तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. हमारे राष्ट्र को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने के लिए उन्हें शुभकामनाएं."

बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले सिरसा स्थित गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरा सच्चा सौदा ने बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया था. डेरा सच्चा सौदा की ओर से हनीप्रीत ने ही बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी. डेरा सच्चा सौदा का असर हरियाणा-पंजाब से सटे जिलों सिरसा, कैथल और कुरुक्षेत्र में है. हरियाणा और पंजाब में डेरे के अनुयायियों की तादाद आज भी लाखों में है. साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को सज़ा के बाद भले ही डेरे की चमक फीकी पड़ गई हो लेकिन आज भी डेरे की राजनीतिक ताकत बरकरार है.

बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा की थी (Etv Bharat)

हनीप्रीत डेरे में सबसे ज्यादा ताकतवर :राम रहीम को सज़ा होने के बाद हनीप्रीत डेरे में सबसे ज्यादा ताकतवर बन गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा और पंजाब के कई नेता डेरे में पहुंचे थे और हनीप्रीत से मुलाकात की थी. हनीप्रीत डेरे का संचालन करती हैं और राम रहीम का संदेश अनुयायियों तक पहुंचाती हैं.

हनीप्रीत डेरे में सबसे ज्यादा ताकतवर (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details