दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: राजौरी में सड़क हादसा, सेना के एक जवान की मौत, एक अन्य घायल - RAJOURI ROAD ACCIDENT

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में एक वाहन के खाई में गिरने का मामला सामने आया है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Rajouri Road Accident
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले सड़क हादसा एक जवान की मौत (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 7:01 AM IST

राजौरी:जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडोग गांव के पास सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में एक जवान की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में वाहन फिसलकर खाई में गिर गया था. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोमवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से एक सैनिक की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कालाकोट के बडोग गांव के पास हुई. बचावकर्मियों ने पाया कि नायक बद्री लाल और सिपाही जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, बद्री लाल की मौत हो गई, जबकि प्रकाश का इलाज चल रहा है. दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले 2 नवंबर को रियासी जिले में एक कार के पहाड़ी सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से एक महिला और उसके 10 महीने के बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार परिवार एक निजी इको कार में अपने गांव मलिकोटे से चसाना जा रहा था. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि दुर्घटना में शामिल सभी लोग रियासी जिले के मलिकोटे के निवासी थे.

ये भी पढ़ें-रामबन में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 2 पर्यटकों की दर्दनाक मौत, 4 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details