रोहतास: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने जबसे काराकाट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की तभी से यह सीट सुर्खियों में आ गई. यह सीट बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, क्योंकि पवन सिंह बीजेपी से जुड़े थे. बुधवार 29 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने काराकाट के बिक्रमगंज में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में जनसभा करते हुए इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.
भभकने लगा है लालटेनःराजनाथ ने आरजेडी पर तंज कसते हुए भोजपुरी में कहा कि लालटेन अब भभकने लगा है. इससे समझ में आता है कि लालटेन का तेल खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि राजद का हाल भी अब कांग्रेस की तरह होता जा रहा है. रक्षा मंत्री ने सभा में मौजूद लोगों से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को जीताने की अपील की. बिक्रमगंज के राजीव गांधी मैदान में आयोजित सभा में उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहे.
काराकाट लोकसभा का इतिहासः काराकाट लोकसभा क्षेत्र पहले बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र के नाम से जाना जाता था. 2008 में हुए परिसीमन के बाद यह काराकाट लोकसभा क्षेत्र बना. रोहतास जिले का हिस्सा है. इस लोकसभा क्षेत्र में रोहतास जिले का नोखा, डेहरी और काराकाट विधानसभा इसके अलावा औरंगाबाद जिले का गोह, ओबरा और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र आता है. 2009 से 2019 तक इस सीट पर कुशवाहा उम्मीदवार ही जीतते रहे हैं. पिछले तीन लोकसभा चुनाव में 2009 और 2019 जदयू के महाबली सिंह कुशवाहा तथा 2014 में RLSP के उपेंद्र कुशवाहा ने यहां जीत दर्ज की थी.