मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भीषण हादसा, बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, राजस्थान के 13 लोगों की मौत - RAJGARH road ACCIDENT - RAJGARH ROAD ACCIDENT

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक राजस्थान के रहने वाले थे. बाराती राजस्थान के मोतीपुरा गांव थाना जावर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजगढ़ के कुलामपुरा जा रहे थे. तभी राजगढ़ जिले की पिपलोदी चौकी के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से हादसे का शिकार हो गए.

RAJGARH ROAD ACCIDENT
राजगढ़ में 13 की मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 6:28 AM IST

Updated : Jun 3, 2024, 7:39 AM IST

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक दर्दनाक हादसा हो गया. पीपलोदी में रविवार रात करीब 9 बजे बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 13 लोगों की मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए. मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि राजस्थान के मोतीपुरा से कुलामपुरा बारात जा रही थी. हादसे पर सीएम मोहन यादव और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जाताया है.

राजगढ़ में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी (ETV BHARAT)

राजस्थान से आ रही थी बारात

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रविवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के मोतीपुरा गांव थाना जावर से ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर राजगढ़ के कुलामपुरा जा रहे लगभग 30 बाराती राजगढ़ जिले की पिपलोदी चौकी के समीप ट्रॉली के पलटने से हादसे का शिकार हो गए. ट्रॉली के नीचे दबने के कारण 13 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 2 गंभीर घायलों को भोपाल रेफर किया गया है और 13 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 13 की मौत

हादसे की सूचना के पश्चात से ही जिला अस्पताल में भगदड़ सा माहौल है. कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए. राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित ने उक्त घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग बारात लेकर राजस्थान से आ रहे थे. राजगढ़ और राजस्थान की बॉर्डर के बीच ट्रॉली पलटी और उसमें दबने से 13 लोगों की मौत हो गई. 15 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं दो लोग को गंभीर रूप से घायल हुए थे उन्हें अस्पताल में स्टेबल करने के पश्चात भोपाल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ट्रॉली के नीचे दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई, जिसने ट्रॉली को उठाया. फिर लोगों को निकाला जा सका.

अस्पताल में मौजूद अधिकारी (ETV BHARAT)

घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे राज्यमंत्री

हादसे की सूचना के पश्चात जिला अस्पताल पहुंचे स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नारायण सिंह पंवार ने मीडिया से चर्चा के दौरान घटना व मृतकों की पुष्टि करते हुए जिला वा अस्पताल प्रशासन द्वारा हादसे में घायल लोगों के उपचार की सराहना की. मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और घायलों के उचित उपचार के प्रबंध की बात कही.

Also Read:

शहडोल में कोयला लोड ट्रक पलटा, बाइक सवार 2 लोग दबे, 1 की मौत - Shahdol Coal Load Truck Overturned

तीर्थ यात्री हादसे का शिकार, मथुरा से उज्जैन जा रहा पिकअप वाहन पलटा, 20 श्रद्धालु घायल - Shivpuri Road Accident

चलती स्कॉर्पियो में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर व उसका साथी

सीएम और राष्ट्रपति ने जताया दुख

हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जाताया है. सीएम ने 'X' पर लिखा कि, राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है. साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है.''

Last Updated : Jun 3, 2024, 7:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details