करनाल: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को करनाल के इंद्री में पहुंचे, जहां आयोजित जन आशीर्वाद रैली में उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान वो कांग्रेस पर जमकर बरसे तो वहीं केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की तारीफों के पुल भी बांधे. उन्होंने इंद्री विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप के लिए वोट मांगे.
2014 के बाद हरियाणा में हुआ परिवर्तन : भजनलाल शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद हरियाणा की जनता ने परिवर्तन देखा है. गरीब कल्याण योजना, विकास योजना, आतंकवाद-नक्सलवाद से छुटकारा हो या दुनिया में बढ़ता हुआ भारत का गौरव, ये सब परिवर्तन जनता ने देखा है. 2014 से पहले देश आतंकवाद से जूझ रहा था, लेकिन 2014 के बाद देश में खुशहाली आई. कश्मीर में धारा 370 समाप्त होने के बाद जम्मू कश्मीर में अब लोग शांतिपूर्वक रह रहे हैं.
पहले नौकरी की बोली लगती थी : मुख्यमंत्री भजनलाल ने जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से इन्द्री से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार कश्यप को भारी मतों से जितवाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा भ्रष्टाचार की जकड़ में था. ऐसी स्थिति थी कि नौकरी की बोली लगती थी. कांग्रेस का हर घोषणापत्र उठा कर देखेंगे तो आज से 40-50 साल पहले भी वही बात कहते थे, आज भी वही बात कह रहे हैं, लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पा रहे.
इसे भी पढ़ें :"राहुल गांधी के लिए पाकिस्तान से आती हैं आवाजें, वो नासमझ हैं" - MP CM मोहन यादव - Mohan Yadav Visit in Dadri
कांग्रेस ने गरीबों की गरीबी नहीं देखी : मुख्यमंत्री भजन लाल ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर अनेक कल्याणकारी और विकास की योजनाएं लागू की गई. आतंकवाद और नक्सलवाद का खात्मा हुआ. भारत का नाम विदेश में रोशन हुआ है. जिस तरह से देश में अराजकता का माहौल था और आतंकवाद हावी था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने आतंकवाद को मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने 'गरीब हटाओ' का नारा दिया था, लेकिन आज तक कांग्रेस के किसी भी नेता ने गरीबों के पास जाकर नहीं देखा और उनकी गरीबी नहीं देखी, बल्कि कांग्रेस ने गरीबी को ओर बढ़ावा दिया.