रांचीः झारखंड के दौरे पर आए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हेमंत सरकार को लूट और झूठ की सरकार करार दिया है. रांची के एक बैंक्वेट हॉल में राइजिंग राजस्थान प्रवासी एवं इंडस्ट्रियल मीट में शिरकत करने के बाद उन्होंने कहा कि परिवार, जाति और वंशवाद की पार्टी ना प्रदेश का भला कर सकती है ना देश का. पिछले चुनाव के वक्त झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जो भी वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया. अब चुनाव का समय आया है तो फिर झूठे वादे किए जा रहे हैं.
राजस्थान के सीएम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार जो वादे करती है उसे पूरा करती है. जिन राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं, वहां घोषणा पत्र का पालन होता है. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के कई जिले पश्चिम बंगाल से लगे हुए हैं. उन जिलों में आदिवासियों की संख्या घट रही है जबकि घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है. झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. अब झारखंड की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है.
मुझे मारवाड़ी भाई खिलाते हैं खाना- भजनलाल शर्मा
प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में मारवाड़ी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने कई अनुभव साझा किये. उन्होंने कहा कि पहली बार साल 2003 में उन्हें झारखंड आने का मौका मिला था. इसके बाद झारखंड में अब तक हुए हर चुनाव के दौरान यहां आते रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक वह देश के जिन प्रदेशों में भी गए हैं, वहां होटल में जरूर रुकना हुआ है लेकिन भोजन की व्यवस्था मारवाड़ी भाइयों ने ही की है. हाजीपुर में एक माह से ज्यादा रहा, पश्चिम बंगाल में दो माह से ज्यादा रहा फिर भी तीनों वक्त का भजन पहुंच जाया करता था.