शालीमार ट्रेन हादसा अपडेट, रेलवे ने दिए जांच के आदेश, चलती ट्रेन के कोच से टकराया था ड्रिल मशीन का मुहाना - Raipur Shalimar Train Accident - RAIPUR SHALIMAR TRAIN ACCIDENT
रायपुर के उरकुरा रेलवे स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. यहां चलती ट्रेन के कोच से ड्रिल मशीन का मुहाना टकरा गया था. जिसकी वजह से दो यात्री और एक सफाईकर्मी घायल हो गया. रेलवे प्रशासन ने इस केस में जांच के आदेश दिए हैं.
रायपुर: रायपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के कोच से ड्रिल मशीन का एक हिस्सा टकरा गया. यह दुर्घटना सुबह 10 बजे रायपुर से सटे उरकुरा रेलवे स्टेशन पर हुई. इस हादसे में शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के दो यात्री और एक सफाईकर्मी घायल हो गया. रायपुर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह हादसा रविवार सुबह 10 बजे के दौरान हुई जब शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस रायपुर स्टेशन से सटे उरकुरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.
पहले रेलवे ने बताई थी ट्रेन पर खंभा गिरने की बात: इससे पहले रेलवे की तरफ से बयान जारी कर यह बताया गया था कि ट्रेन पर एक खंभा गिरा है. अब रेलवे की तरफ से ताजा स्पष्टीकरण जारी कर यह कहा गया है कि यह हादसा ड्रिल मशीन का एक हिस्सा ट्रेन से टकराने की वजह से हुआ. चलती ट्रेन से ड्रिल मशीन का ऊपरी हिस्सा टकरा गया जिससे यह हादसा हुआ.
इस हादसे में तीन लोग हुए घायल: इस हादसे में कुल तीन लोग घायल हुए हैं. रेलवे ने इस बाबत जानकारी दी है कि दुर्घटना में दो यात्री और एक सफाई कर्मचारी घायल हो गया. घायल यात्रियों में देवारी धीवर और सोमिल मंडल शामिल हैं. जबकि सफाई कर्मचारी नारायण चंद्र बाग भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए. देवारी धीवर और नारायण चंद्र बाग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोमिल मंडल को हल्की चोट लगी थी उन्हें फर्स्ट एड दिया गया. सोमिल मंडल को दूसरी ट्रेन से मुंबई के लिए रवाना किया गया.
रेलवे ने जांच के दिए आदेश: रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डीआरएम संजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया. घायलों में से देवारी धीवर को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है. इस केस में रेलवे ने घटना की वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्तर की जांच के आदेश दिए हैं. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
"रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. जैसा की पहले बताया गया था कि खंभा ट्रेन से टकराया है, लेकिन ऐसा नहीं है. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) द्वारा ड्रिलिंग कार्य में लगी एक क्षैतिज दिशात्मक ड्रिलिंग (एचडीडी) मशीन का रीमर ट्रेन से टकराया था. रीमर तीन एसी कोचों (बी4, बी5 और बी6) से टकरा गई. जिससे खिड़की के शीशे टूट गए और बोगियों पर खरोंच आने के अलावा तीन लोग घायल हो गए.बिजली कंपनी का ठेकेदार रेलवे को बिना बताए पटरी के नीचे ड्रिलिंग का काम कर रहा था. जब ट्रेन उरकुरा से गुजर रही थी तो मशीन का रीमर निकाला जा रहा था. उन्होंने कहा, लेकिन यह अप्रत्याशित रूप से जमीन से बाहर आया और ट्रेन से टकरा गया. बिजली कंपनी के ठेकेदार ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी की बात स्वीकार की है": अविनाश कुमार आनंद, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, भारतीय रेलवे
रायपुर रेलवे स्टेशन के पास उरकुरा रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ. ट्रेन रायपुर रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक रुकी रही उसके बाद उसे दोपहर 12 बजे के बाद रवाना किया गया.