नई दिल्ली: भारतीय रेलवे महाकुंभ मेला-2025 के दौरान श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने के लिए 992 विशेष और 6580 नियमित ट्रेनें चलाएगा. रेलवे आगामी मेले के लिए सुगम और बिना किसी परेशानी के आवागमन की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. महाकुंभ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थानों से करीब 30 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है.
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में जानकारी दी कि पिछले कुंभ मेले की तुलना में इस बार विशेष और नियमित ट्रेनों की संख्या बढ़ाकर क्रमश: 300 और 1500 से अधिक की जाएगी. इस वर्ष 2019 में 695 ट्रेनों की तुलना में लगभग 992 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी और 2019 में 5000 की तुलना में 6580 नियमित ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं तीर्थयात्रियों के लिए ये विशेष ट्रेन सेवाएं और यात्री सुविधाएं 12 जनवरी से 28 फरवरी तक शुरू की जाएंगी.
प्रयागराज जोन से प्रतिदिन लगभग 140 ट्रेनें चलेंगी और प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज और प्रयागराज-वाराणसी-अयोध्या-प्रयागराज से सर्कुलर ट्रेनें चलेंगी. वैष्णव ने कहा कि भारी भीड़ से निपटने के लिए टिकट क्षमता कई गुना बढ़ाई जाएगी. आयोजन के दौरान भारी भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने मेले की रणनीति बनाने के लिए जिला और कमिश्नरेट स्तर पर राज्य सरकार के साथ नियमित बैठकें शुरू कर दी हैं. दरअसल, गैर-सरकारी संगठनों (NGO) और तीन रेलवे जोन के साथ समन्वय किया जाएगा.