सिलीगुड़ी : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उस जगह पर पहुंचे, जहां पर सोमवार सुबह को एक बड़ी रेल दुर्घटना हो गई. वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी समय लग गया. दरअसल, जहां पर यह घटना घटी है, वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें संकरे रास्ते से गुजरना पड़ा. सूत्रों के अनुसार कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वह किसी दूसरे रास्ते से जा सकते हैं, लेकिन उसमें अधिक समय लगेगा. लेकिन रेल मंत्री नहीं माने.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वह बाइक से ही घटना स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह एक बाइक सवार के पीछे हो चले, तब जाकर वह घटना स्थल तक पहुंच सके. वहां पर पहुंचने के बाद अश्वनी वैष्णव ने कहा कि वह राजनीति की बात नहीं करेंगे.