दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमरे के लिए सड़कों पर नहीं भटकेंगे रेल यात्री, 100 रुपये में स्टेशन पर ही मिलेगा होटल, जानें कैसे करें बुकिंग - RAILWAY PASSENGERS

Indian Railways: ज्यादातर लोग स्टेशन के आसपास होटल ढूंढते हैं, लेकिन उनको अपनी पसंद का कमरा नहीं मिल पाता है.

100 रुपये में स्टेशन पर ही मिलेगा होटल जैसा रूम
100 रुपये में स्टेशन पर ही मिलेगा होटल जैसा रूम (Getty images/IRCTC)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2024, 1:25 PM IST

नई दिल्ली: ट्रेन से सफर करने वाले लोग अक्सर दूसरे शहर में रूम पाने के लिए भटकते रहते हैं. इनमें से ज्यादातर लोग स्टेशन के आसपास होटल ढूंढते हैं, उनका किराया भी काफी ज्यादा होता है. लेकिन उन्‍हें यह नहीं पता होता क‍ि स्टेशन पर ही कम किराये में कमरा ल‍िया जा सकता है.

इतना ही नहीं कुछ लोगों को लाख कोशिशों के बावजूद भी अपनी पसंद का कमरा नहीं मिल पाता. ऐसे में इस तरह के यात्रियों को दिक्कत न हो इसलिए रेलवे ने नई सुविधा शुरू की है, जिससे यात्रियों को रूम के लिए भटकना न पड़े.

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे यात्र‍ियों को स्‍टेशन पर ही रुकने की सुव‍िधा देता है. यह देश के कई रेलवे स्टेशन पर मौजूद है. ट‍िकट बुक‍िंग कराते समय आप इन स्टेशन का नाम ल‍िस्‍ट में देख सकते हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि रेलवे की इस सुविधा के बारे में ज्यादातर लोग अंजान हैं.

पीएम मोदी ने किया था लोकार्पण
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे के 304 बेड वाले र‍िटायर‍िंग रूम का लोकार्पण क‍िया था. यह रिटायरिंग रूम एकदम शानदार हैं और इनमें ब‍िल्‍कुल होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं. साथ ही इनका किराया भी न के बराबर होता. इन रूम्स को आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

कितना मिलेगा किराया?
बता दें कि इन कमरों में रुकने के लिए आप महज 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक का किराया देना होता है.आईआरसीटीसी के इन कमरों में एसी की भी सुविधा मिलती है और होटल के कमरों की तरह इनमें भी आपको जरूरत की हर चीज मिलती है.

कैसे बुक करें कमरा?

  • इन कमरों को बुक करने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करें.
  • इसके बाद लॉगइन करके मॉय बुकिंग का ऑप्‍शन चुनें.
  • यहां आपको टिकट बुकिंग के नीचे 'रिटायरिंग रूम' का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • इस पर क्लिक करें. यहां आपको रूम बुक करने का ऑप्‍शन दिखाई देगा.
  • यहां अपनी न‍िजी और यात्रा संबंधी जानकारी दर्ज करें.
  • इसके बाद पेमेंट करें और अपना कमरा बुककरें.

यह भी पढ़ें- वेटिंग रूम, फ्री खाना और... यात्रियों को कई सुविधाएं मुफ्त देता है रेलवे, बस पूरी करनी होगी एक शर्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details