हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में रेल हादसा: 7 घंटे बाद दिल्ली अंबाला रूट बहाल, चलती मालगाड़ी से गिरे थे 10 कंटेनर - Rail accident in Karnal - RAIL ACCIDENT IN KARNAL

Rail accident in Karnal: हादसे के करीब सात घंटे बाद दिल्ली अंबाला रूट को बहाल कर दिया गया है. वहीं अंबाला से दिल्ली रेल लाइन की अभी रिपेयरिंग की जा रही है. बता दें कि करनाल में मंगलवार सुबह ट्रेन हादसा हो गया था. तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से करीब 10 कंटेनर गिर गए थे.

Rail accident in Karnal
Rail accident in Karnal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 2, 2024, 8:24 AM IST

Updated : Jul 2, 2024, 12:41 PM IST

हरियाणा में रेल हादसा: चलती मालगाड़ी से गिरे 10 कंटेनर (Etv Bharat)

करनाल: दिल्ली से अंबाला जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेल हादसे के करीब सात घंटे बाद विभाग ने दिल्ली-अंबाला रूट को ठीक कर बहाल कर दिया है. ट्रैक को ठीक करने के बाद करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर रूट का ट्रायल किया जा चुका है. वहीं अंबाला से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. अंबाला से दिल्ली रेल लाइन की अभी रिपेयरिंग जारी है. इस रूट पर ट्रेनों को जल्द बहाल कर दिया जाएगा.

मालगाड़ी का एक्सल टूटने से हुआ हादसा: अभी तक की जांच में सामने आया है कि करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी का एक्सल टूट गया. जिसके चलते जोर का झटका लगा और करीब दस कंटेनर ट्रैक पर जा गिरे. ये कंटेनर करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में बिखरे हुए थे. कंटेनर के गिरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.

सूचना मिलते ही पुलिस और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. जिसके ठीक कर दिया गया है. हादसे के बाद से रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया था.

दिल्ली अंबाला रूट बहाल: बताया जा रहा है कि मालगाड़ी चंडीगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी. जब ट्रेन करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन का एक्सल टूट गया. जिसके चलते जोर का झटका लगा और चलती ट्रेन से 10 कंटेनर पटरी पर गिरकर बिखर गए. जिसके चलते दोनों तरफ की रेलवे लाइन बाधित हो गई. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल दिल्ली-अंबाला रूट को बहाल कर दिया गया है.

चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर: पटरी पर बिखरे कंटेनरों को हटा दिया गया है. ये घटना सुबह करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली के कई पोल टूट गए हैं. जिन्हें ठीक कर दिया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस रेल हादसे के बाद से चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित हो गया था. जिसे अब बहाल कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा, राजस्थान के रहने वाले 4 लोगों की मौत, 3 महिलाएं शामिल - Gurugram Road Accident

Last Updated : Jul 2, 2024, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details