नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा का पहला बजट सत्र जारी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपना सातवां लगातार बजट पेश किया था. इसको लेकर सदन में बहस हो रही है. इस बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद अनुराग ठाकुर पर केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में अपना ‘अपमानित और गाली’ देने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें माफी नहीं चाहिए.
अनुराग ठाकुर के उस कटाक्ष पर कि जिसमें उन्होंने कहा कि जिनकी जाति पता नहीं, वे जाति जनगणना की बात करते हैं. इस कांग्रेस नेता ने कहा कि जो भी आदिवासी, दलित और पिछड़ों के मुद्दे उठाता है, उसे गाली दी जाती है. बजट पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा, "जिनकी जाति पता नहीं, वे जाति जनगणना की बात करते हैं. मैं अध्यक्ष को याद दिलाना चाहता हूं कि इसी सदन में पूर्व प्रधानमंत्री RG-1 (राजीव गांधी) ने ओबीसी के लिए आरक्षण का विरोध किया था."
जाति आधारित जनगणना कराएंगे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने देशवासियों से वादा किया था कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो वे देशभर में जाति आधारित जनगणना कराएंगे. उन्होंने सदन में अपना वादा दोहराया. उन्होंने कहा, "आप मुझे जितना चाहें अपमानित कर सकते हैं, लेकिन हम संसद में जाति जनगणना पारित करेंगे."