नई दिल्ली:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में गौतम अडाणी अभियोग मुद्दे पर सवाल को खारिज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पीएम इसे 'निजी मामला' बताकर अपने 'दोस्त' को 'बचा रहे हैं'.
कांग्रेस नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि घर में सवालों पर चुप्पी, विदेश में 'निजी मामला'! यहां तक कि अमेरिका में भी मोदी जी ने अडाणी जी को भ्रष्टाचार के आरोपों से बचाया उन्होंने लिखा कि मोदी जी के लिए दोस्त की जेब भरना 'राष्ट्र निर्माण' है, जबकि रिश्वतखोरी और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट सुविधाजनक रूप से 'निजी मामला' बन जाती है.
अमेरिका की यात्रा पर गए पीएम मोदी ने इस सवाल को खारिज कर दिया कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गौतम अडाणी अभियोग मुद्दे पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतंत्र है और हमारी संस्कृति 'वसुधैव कुटुम्बकम' है, हम पूरी दुनिया को एक परिवार मानते हैं. मेरा मानना है कि हर भारतीय मेरा है. दो देशों के दो प्रमुख नेता कभी भी ऐसे व्यक्तिगत मुद्दों पर चर्चा नहीं करते हैं.