बिलासपुर:सकरी की सभा से राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर ताबड़तोड़ सियासी हमले किए. राहुल गांधी ने कहा कि'' हमें मौका दीजिए हम एक ऐसी स्कीम लेकर आए हैं जिससे आपके खाते में टका टक टका टक पैसा क्रेडिट हो जाएगा. हम हर घर से एक महिला को लखपति बनाने वाले हैं. बीजेपी और आरएसएस के लोग देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं. ये चुनाव बस एक चुनाव मात्र नहीं है ये इलेक्शन संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है. अगर आप लोग एकजुट नहीं हुए तो देश का संविधान और आरक्षण दोनों खतरे में पड़ जाएगा. बीजेपी के लोग देश का संविधान फाड़कर फेंक देंगे''.
''संविधान और आरक्षण बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी ने कहा'' हिंदुस्तान राज सिर्फ 20 से 25 उद्योपति करें ये बीजेपी के लोग चाहते हैं. आदिवासियों के जल जगंल और जमीन तीनों को ये उद्योपतियों को बेच देंगे. मैने लोगों से सुना है बीजेपी के लोग कहते हैं हम संविधान बदल देंगे और आरक्षण को भी खत्म कर देंगे. जब संविधान बदल देंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे तो आदिवासी कहां जाएंगे. बीजेपी और आरएसएस के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. ये आदिवासी ही पहले जंगल के मालिक थे. जंगल गायब हो जाएगा तो आदिवासी कहां जाएंगे. बीजेपी के लोग जंगल को गायब कर देंगे. आदिवासी दूसरे जगहों पर जाकर भीख मांगेंगे.
''दलितों को न्याय आरक्षण से मिला है. बीजेपी वाले कहते हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं हैं. बीजेपी के लोग पब्लिक सेक्टर को बंद कर देंगे तो आरक्षण खत्म हो जाएगा. जब ये अग्निवीर योजना लाते हैं तो आरक्षण को खत्म करते हैं. पब्लिक सेक्टर जब प्राइवेट सेक्टर में बदलता है तो आरक्षण खुद खत्म हो जाता है. बीजेपी के लोग क्यों नहीं कहते हम ठेकेदारी प्रथा बंद कर देंगे. इनकी विचारधारा गांधी, नेहरु और अंबेडकर वाली नहीं है. हिंदुस्तान का पूरा धन, जल जंगल जमीन अब ये अडानी और अंबानी को देने के लिए तैयार हैं. आदिवासियों और आम आदमी को ये पता चल गया है कि बीजेपी के लोग देश को किस ओर ले जा रहे हैं. इस चुनाव में बीजेपी का खुलासा हो गया है. संविधान और आरक्षण को अगर आपको बचाना है तो देश में बदलाव करना होगा''.: राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
''ये 150 सीट भी नहीं जीत पाएंगे'':राहुल गांधी ने कहा ''मोदी पहले कह रहे थे 400 पार लेकिन अब वो 150 के पार भी नहीं जा रहे हैं. मोदी जी को मालूम चल गया है कि लोग उनकी सच्चाई समझ चुके हैं. हम सबको मिलकर संविधान की रक्षा करनी है. दुनिया में कोई शक्ति पैदा नहीं हुई जो इस संविधान को खत्म कर दे या बदल दे''.
''उद्योपतियों का कर्जा माफ कर दिया'':राहुल गांधी ने कहा कि ''मोदी जी ने 22 लोगों को 16 लाख करोड़ का कर्जा माफ क दिया. इतने पैसों में मनरेगा के मजदूरों को कई सालों तक पैसा मिलता. इतने पैसों में किसानों का कर्जा माफ हो जाता. मोदी जी ने ऐसा नहीं किया. देश के 22 लोगों के पास देश का 70 फीसदी पैसा जमा है. रेलवे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करना चाहते हैं.
''आप बिजली स्वीच ऑन करेंगे पैसा अडानी को जाएगा'': देश के उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा ''25 साल का मनेगा का पैसा किसानों को मिलता किसानों का कर्जा माफ हो जाता. 22 लोगों के पास देश का 70 फीसदी पैसा है. रेलवे को निजी संपत्ति बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी वाले लोगों की जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. 500 की शर्ट आदिवासी खरीदता है, जितनी जीएसटी वो देता है उतनी ही जीएसटी अडानी भी देते हैं. आप बिजली का स्वीच ऑन करते हैं उसका पैसा भी अडानी को जा रहा है''.