नंदुरबार: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, गठबंधन पार्टी के तमाम राजनीतिक दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नंदुबार और नांदेड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान लड़की बहन योजना के लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला और संविधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा.
रैली में राहुल गांधी ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, जिन्होंने संविधान नहीं पढ़ा है उन्हें तो संविधान खोखला लगेगा. उन्होंने कहा कि, संविधान को रौंदने वाले ही संविधान को खोखला बता रहे है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा है, उन्होंने सिर्फ संविधान का रंग देखा है.
राहुल ने कहा, "संविधान ने हम सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है, आगे बढ़ने की शक्ति दी है. हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को हराकर, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाएंगे."
राहुल गांधी ने नंदुबार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला. इस दौरान राहुल ने यह भी वादा किया कि महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के जरिए महिलाओं को 3 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को मुफ्त एसटी बस सेवा देंगे और किसानों के 3 लाख तक के कर्ज माफ करेंगे.
महायुति सरकार ने 'लड़की बहन योजना' के जरिए महिलाओं को 1500 रुपए की सहायता शुरू की है. विरोधियों ने लड़की बहन योजना को लेकर महायुति पर आरोप लगाए हैं. राहुल ने कहा, "संविधान ने हम सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है, आगे बढ़ने की शक्ति दी है. हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को हराकर, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाएंगे."