दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'पीएम मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा...सिर्फ रंग देखा', महाराष्ट्र की रैली में गरजे राहुल गांधी - RAHUL GANDHI ATTACK ON BJP

नंदुरबार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला...

RAHUL GANDHI MH RALLY
राहुल महाराष्ट्र में रैली को संबोधित करते हुए... (@INCIndia)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 14, 2024, 4:24 PM IST

नंदुरबार: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस, गठबंधन पार्टी के तमाम राजनीतिक दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नंदुबार और नांदेड़ में विशाल जनसभा को संबोधित किया. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान लड़की बहन योजना के लिए बीजेपी पर जमकर हमला बोला और संविधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा.

रैली में राहुल गांधी ने महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि, जिन्होंने संविधान नहीं पढ़ा है उन्हें तो संविधान खोखला लगेगा. उन्होंने कहा कि, संविधान को रौंदने वाले ही संविधान को खोखला बता रहे है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा है, उन्होंने सिर्फ संविधान का रंग देखा है.

राहुल ने कहा, "संविधान ने हम सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है, आगे बढ़ने की शक्ति दी है. हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को हराकर, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाएंगे."

राहुल गांधी ने नंदुबार में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला. इस दौरान राहुल ने यह भी वादा किया कि महाविकास आघाड़ी की सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के जरिए महिलाओं को 3 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, महिलाओं को मुफ्त एसटी बस सेवा देंगे और किसानों के 3 लाख तक के कर्ज माफ करेंगे.

महायुति सरकार ने 'लड़की बहन योजना' के जरिए महिलाओं को 1500 रुपए की सहायता शुरू की है. विरोधियों ने लड़की बहन योजना को लेकर महायुति पर आरोप लगाए हैं. राहुल ने कहा, "संविधान ने हम सभी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है, आगे बढ़ने की शक्ति दी है. हम हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे और संविधान विरोधी ताकतों को हराकर, महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाएंगे."

वहीं, राहुल गांधी ने नांदेड़ की रैली में मणिपुर का जिक्र करते हुए कहा कि,हमने 4 हजार किलोमीटर की 'भारत जोड़ो यात्रा' की.इस यात्रा में नारा दिया, 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है.' ये जहां भी जाते हैं, नफरत फैलाते हैं. एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से लड़ाते हैं। मणिपुर को देखिए- आज वहां क्या हाल है? उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी आज तक मणिपुर नहीं जा सके. वे सबको लड़ाते रहते हैं, सबको बांटते रहते हैं.

नांदेड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, संविधान में हिंदुस्तान की आत्मा है.कांग्रेस पार्टी के सभी लोग मिलकर संविधान की रक्षा कर रहे हैं. वहीं BJP-RSS के लोग हर समय अंबेडकर जी के संविधान को खत्म करने की कोशिश करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि, महाराष्ट्र में जनता से उनकी सरकार छीनी गई. सरकार गिराने की जो मीटिंग हुई थी, उसमें अडानी मौजूद थे.आखिर अडानी उस राजनीतिक मीटिंग में क्यों बैठे थे?वो इसलिए बैठे थे, क्योंकि उन्हें धारावी चाहिए था। फिर इसी सरकार ने अडाणी को धारावी सौंप दिया. महाराष्ट्र की सरकार ने धारावी को अडाणी के हवाले कर दिया. उन्होंने कहा,सच्चाई यही है-ये महाराष्ट्र के लोगों की नहीं, अडानी की सरकार है. अडाणी ने आपकी सरकार खरीदी है.

राहुल गांधी ने कहा कि, देश में बेरोजगारी है, महंगाई बढ़ती जा रही है, लेकिन इससे अडाणी और अंबानी को कोई नुकसान नहीं हो रहा है.उनकी संपत्ति बढ़ती जा रही है, क्योंकि उनको एयरपोर्ट, पोर्ट सब दे दिया गया और अब धारावी भी दिया जा रहा है.कांग्रेस पार्टी ने 70 हजार करोड़ रुपए में हिंदुस्तान के किसानों का कर्ज माफ कर दिया था.लेकिन अडाणी को हजारों करोड़ रुपए सिर्फ मुंबई में दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:वायनाड उपचुनाव 2024: राहुल-प्रियंका के फोटो वाले फूड किट मामले में केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details