नई दिल्ली: पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. भारतीय अर्थव्यवस्था के मजबूत आधार की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी नए-नए रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं. इसके चलते निवेशकों को जमकर मुनाफा हो रहा है. वहीं, कुछ राजनेता भी शेयर बाजार से पैसा कमा रहे हैं. इसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के कैलकुलेशन के मुताबिक राहुल गांधी को बीते करीब पांच महीने में शेयर बाजार से 46.49 लाख रुपये का प्रोफिट हुआ है. बता दें कि यह कैलकुलेशन राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा के दौरान सबमिट किए गए चुनावी हलफनामे में दर्ज शेयरों की जानकारी के आधार पर किया गया.
कांग्रेस सांसद ने अपने चुनाव हलफनामे में बताया था कि 15 मार्च 2024 को उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.33 करोड़ रुपये है. 12 अगस्त 2024 तक उनके पोर्टफोलियो की कीमत बढ़कर लगभग 4.80 करोड़ रुपये हो गई है. इस तरह उन्हें पिछले पांच महीने में 46 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा हो चुका है. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में कौन-कौन से शेयर हैं.
राहुल गांधी के पास कौन-कौन से शेयर?
बता दें कि राहुल गांधी के पास एशियन पेंट्स, दीपक नाइट्रेट,बजाज फाइनेंस, डिवीज लैब्स, GMM फॉडलर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, इन्फोसिस, TCS, टाइटन, ट्यूब इन्वेस्टमेंट और LTI माइंडट्री जैसी कंपनियों के शेयर हैं.