नई दिल्ली: अमेरिका दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और अपनी बात रख रहे हैं. उनकी टिप्पणियों को लेकर भारत में काफी चर्चा हो रही है. इस बार लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत में सिखों के अधिकारों और उनकी स्थिति पर टिप्पणी की है, जिसको लेकर विवाद हो गया है. भाजपा ने राहुल की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है और उन्हें अदालत में घसीटने की बात कही है.
अमेरिका के वर्जीनिया में भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने एक व्यक्ति से उसका नाम पूछा और कहा कि लड़ाई इस बारे में है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी या कड़ा पहनने की अनुमति दी जाएगी. उन्होंने कहा, "सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बात को लेकर है. लड़ाई राजनीति की नहीं है. आपका नाम क्या है? लड़ाई इस बात को लेकर है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी. क्या एक सिख गुरुद्वारे में जा सकता है. लड़ाई इस बात को लेकर है और यह सभी धर्मों के लिए है.
भाजपा की प्रतिक्रिया
राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने उन्हें चुनौती दी कि वह भारत में वही बात दोहराएं जो उन्होंने वर्जीनिया में सिखों को लेकर कहा है. भाजपा ने कहा कि फिर वे विपक्ष के नेता के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे और उन्हें अदालत में घसीटेंगे.
भाजपा नेता आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दिल्ली में 3,000 सिखों का कत्लेआम किया गया. उनकी पगड़ी उतार दी गईं, उनके बाल काट दिए गए और दाढ़ी मुंडवा दी गई. राहुल गांधी यह नहीं बताते कि यह सब उनकी पार्टी के सत्ता में रहते हुआ था. उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वह सिखों के बारे में जो कह रहे हैं, उसे भारत में भी दोहराएं, और फिर मैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाऊंगा और उन्हें अदालत में घसीटूंगा."