कटक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को ओडिशा के कटक में चुनावी रैली को संबोधित किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से अरबपतियों के लिए सरकार चलाते हैं, जबकि ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार की 'चुनिंदा लोगों' के लिए ही काम करती है.
राहुल गांधी ने दावा किया कि बीजद और भाजपा भले ही एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन सच यह है कि दोनों एक साथ हैं. ओडिशा में भाजपा और बीजद के बीच समझौता हो गया है. राज्य में वीके पांडियन सरकार चला रहे हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राज्य में नवीन पटनायक ने सिर्फ कुछ खास लोगों को फायदा पहुंचाया है. कांग्रेस दोनों पार्टियों के खिलाफ लड़ रही है.
राहुल ने कहा कि आज समाज के विभिन्न वर्ग अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं. राज्य और केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए कई योजनाएं लागू की जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को तेलंगाना में समर्थन मिला था. हमने पांच गारंटी देने का वादा किया था. राज्य में सरकार बनने के बाद हमने इसे लागू किया है.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार में मुट्ठी भर लोगों को ही लाभ दिया गया. इसी तरह ओडिशा में उन्होंने आपके धन को लूट लिया. इसे साझेदारी कहें या शादी, बीजेडी और बीजेपी दोनों एक साथ हैं.
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए ओडिशा की जनता से कई वादे भी किए. उन्होंने कहा कि राज्य में पौधारोपण के नाम पर 15 हजार करोड़ रुपये की लूट हुई है. खदानों से लूट की गई. कांग्रेस के सत्ता में आने पर एक-एक पैसे का हिसाब लिया जाएगा और उसे जनता में बांटा जाएगा.
राहुल गांधी ने किए ये प्रमुख वादे-
- 200 यूनिट मुफ्त बिजली
- महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये
- बेरोजगार युवाओं को 3,000 रुपये मासिक भत्ता
- किसानों को धान की फसल के लिए 3,000 प्रति क्विंटल
- 500 रुपये में एलपीजी गैस सिलिंडर
उन्होंने कहा कि कांग्रेस गरीब महिलाओं को हर साल एक लाख रुपये देने की गारंटी दे रही है. ओडिशा के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए 'पहली नौकरी पक्की' योजना लागू की जाएगी. इस योजना में सभी बेरोजगार युवाओं को गारंटी मिलेगी. उन्होंने वादा किया कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो कांग्रेस देश में भूमि, जल और वन संसाधनों पर आदिवासियों को अधिकार देगी.
कौन हैं वीके पांडियन
पूर्व नौकरशाह वीके पांडियन को बीजद अध्यक्ष और सीएम नवीन पटनायक के करीबी माना जाता है. ओडिशा कैडर के वर्ष 2000 बैच के आईएएस अधिकारी पांडियन लंबे समय तक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सचिव रहे. उन्होंने पिछले साल वीआरएस यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी. इसके फौरन बाद उन्हें ओडिश सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था. उनके चुनाव लड़ने की अटकलें भी लगी थीं. तमिलनाडु में जन्मे पांडियन का पूरा नाम वी कार्तिकेय पांडियन है. पांडियन ने अपनी पहली तैनाती में सीएम पटनायक को खासा प्रभावित किया था.
ये भी पढ़ें-कम वोटिंग ने भाजपा और कांग्रेस की बढ़ा दी धड़कनें, जानें क्या रहा है ट्रेंड