मुंबई :मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा 6700 किमी की दूरी तय करने के बाद मध्य मुंबई में डॉ. बी आर आम्बेडकर के स्मारक चैत्यभूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करके तथा संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपनी 63-दिवसीय यात्रा का समापन किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ उनकी बहन एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. उन्होंने डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और संविधान की प्रस्तावना पढ़ी.
इससे पहले सुबह यात्रा भिवंडी से शुरू हुई और फिर कलवा, मुंब्रा, ठाणे, भांडुप, सायन, धारावी होते हुए दादर स्थित चैत्यभूमि पहुंची. भारत जोड़ो यात्रा का मुंबई में जगह-जगह हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया गया. इस अवसर पर राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अडाणी समूह को दी गई धारावी के पुनर्विकास से संबंधित परियोजना का जिक्र करते हुए कहा, 'धारावी आपकी है और आपकी ही रहनी चाहिए. आपके कौशल का सम्मान किया जाना चाहिए और इस स्थान को देश का विनिर्माण केंद्र बनना चाहिए.'
राहुल गांधी ने कहा कि देश की सभी महत्वपूर्ण कंपनियां और संपत्तियां केवल अडाणी और अंबानी को बेची जा रही हैं. धारावी आपकी असली जमीन है लेकिन दलालों के जरिए यह जमीन भी हड़पी जा रही है. देश के प्रधानमंत्री ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के साथ धारावी की जमीन हड़पने वाले अडाणी के पीछे खड़े हैं. सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि धारावी पुनर्वास परियोजना अडाणी को देकर पुलिस बल का इस्तेमाल कर स्थानीय धारावी लोगों को बेदखल किया जा रहा है. इससे पहले, धारावी क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जातिगत जनगणना के कांग्रेस के वादे को दोहराया और कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो गरीब महिलाओं को उनके बैंक खातों में हर साल एक लाख रुपये मिलेंगे.
इस मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणुगोपाल, मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट , विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद समूह के नेता सतेज बंटी पाटिल, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़, गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे, आनंदराज अंबेडकर, भीमराव अंबेडकर एआईसीसी सचिव आशीष दुवा, सोनल पटेल, बी.एम. संदीप, सीडब्ल्यूसी सदस्य और सांसद चंद्रकांत हंडोरे, विधायक भाई जगताप, मुंबई कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चरणजीत सपरा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संगठन और प्रशासन नाना गावंडे, संजय निरुपम, मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे, डॉ. राजू वाघमारे, सचिन सावंत, राजन भोसले आदि उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें - चुनावी बांड योजना एक जबरन वसूली रैकेट है: राहुल गांधी