नई दिल्ली:रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि कोई भी उनके खिलाफ बयानबाजी नहीं करेगा.
कांग्रेस सांसद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी पर विवादित टिप्पणी करने वालों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने 'एक्स' पर हिदायत देते हुए लिखा कि स्मृति के खिलाफ अभद्र बयान करने वाले कतई बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव में जीत-हार जीवन का एक हिस्सा है. इसका यह मतलब नहीं कि हारने पर किसी को अपमानित किया जाए. यह इंसान की कमजोरी को प्रदर्शित करता है. यह बहादुरी का काम नहीं है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि किसी भी नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें.