अगर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' सत्ता में आया तो यह किसानों की आवाज बनेगा : राहुल गांधी - Rahul Bharat Jodo Nyay Yatra today
Rahul Bharat Jodo Nyay Yatra today: महाराष्ट्र में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन था. राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया यदि सरकार बनाती है तो वह किसानों के लिए ऐसी नीति बनाएगा जिससे उनकी सुरक्षा बन सके.
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज (फोटो ईटीवी भारत)
नासिक : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) यदि सत्ता में आता है तो वह किसानों की आवाज बनेगा और ऐसी नीतियां बनाएगा जो उनकी सुरक्षा कर सके. उन्होंने किसानों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से बाहर करने का वादा किया. गांधी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत के साथ महाराष्ट्र के नासिक जिले के चंदवाड में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे.
गांधी ने कहा, 'विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार किसानों की आवाज बनेगी और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करेगी. मेरी और हमारी (‘इंडिया गठबंधन की) सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले रहेंगे.' उन्होंने किसानों के लिए ऋण माफी, किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए फसल बीमा योजना के पुनर्गठन, निर्यात आयात नीतियों के निर्माण में फसल की कीमतों की रक्षा करने और कृषि को जीएसटी से बाहर करने की कोशिश करने तथा सिर्फ एक कर पर काम करने वादा किया. वायनाड से लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने के कांग्रेस के वादे को भी दोहराया.
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज महाराष्ट्र में तीसरा दिन था. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को उत्तर महाराष्ट्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.
इस मौके पर तिरंगे पर चरखे के साथ 8 बाई 138 फीट का सबसे बड़ा झंडा देखने को मिलेगा. कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी सेवा दल की पोशाक पहनकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के स्वागत के लिए त्र्यंबक नाका पर खड़े होंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज सुबह चांदवाड़ पहुंचेगी. मार्केट कमेटी के सेल हॉल में आयोजित बैठक में एनसीपी संस्थापक शरद पवार और शिवसेना ठाकरे सांसद संजय राउत शामिल होंगे. जनसभा में सांसद गांधी प्याज, अंगूर, टमाटर, गन्ना, सोयाबीन और कपास की गिरती बाजार कीमतों और किसानों की कमी के बारे में बात करेंगे. पूर्व विधायक शिरीष कुमार कोटवाल ने बताया कि सांसद गांधी महंगाई से आम लोगों की हो रही दुर्दशा पर भी प्रकाश डालेंगे.
उत्तर महाराष्ट्र दौरे के तहत राहुल गांधी सुबह चांदवड़ में किसान संवाद बैठक करेंगे. इसके बाद वह पिंपलगांव बसवंत चौफुली पहुंचेंगे और वहां रोड शो करने के बाद दोपहर 12 बजे ओजर में रैली निकालेंगे. इसके बाद वे 2.30 बजे ओझर से द्वारका पहुंचेंगे. वहीं से उनका रोड शो शुरू होगा. राहुल गांधी शालीमार स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा को नमन करेंगे. वहां डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को नमन करने के बाद चौक सभा की जायेगी. शाम 5:30 बजे त्र्यंबकेश्वर पहुंचने के बाद वहां अभिषेकम और पूजन किया जाएगा.