कोरबा/रायगढ़: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा 11 फरवरी को रायगढ़ से शुरू हुई. दिन भर यात्रा का संचालन होता रहा उसके बाद शाम को यात्रा ऊर्जाधानी कोरबा में पहुंची. कोरबा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और लोगों ने राहुल गांधी का जबरदस्त स्वागत किया. कोरबा में 12 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा का आगाज होगा. सुबह आठ बजे सीतामढ़ी चौक से यात्रा आगे बढ़ेगी. फिर टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में यात्रा रुकेगी उसके बाद प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में यात्रा का कारवां पहुंचेगा. यहां राहुल गांधी अपनी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. उसके बाद यह काफिला सूरजपुर होते हुए बलरामपुर की ओर बढ़ जाएगा.
कोरबा में यात्रा को लेकर सभी तैयारी: रविवार को रायगढ़ से होती हुई यात्रा कोरबा जिले के गांव लबेद पहुंची. पूर्व कैबिनेट मंत्री और यात्रा के प्रदेश संयोजक जयसिंह अग्रवाल ने राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं का स्वागत किया. सभी राहुल से मिलना चाहते थे. भीड़ इतनी अधिक हो गई कि राहुल का काफिला काफी देर तक जाम में फंसा रहा. जिसकी वजह से अपने कैंप तक पहुंचते पहुंचते काफी समय लग गया. राहुल भैसमा में ही रात गुजारेंगे यहां के कैंप में सभी तरह की व्यवस्थाएं हैं और कंटेनर्स भी पहुंच चुके राहुल भैसमा पहुंच चुके हैं और यहीं यात्रा विश्राम कर रही है. जयसिंह अग्रवाल के साथ इस स्वागत कार्यक्रम में रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया मौजूद थे. कोरबा के चार विधानसभा में से यह इकलौती सीट है. जहां कांग्रेस के विधायक हैं. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत सहित प्रदेश के तमाम बड़े नेता राहुल के साथ ही मौजूद थे.