केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हाजिर होना है. सुल्तानपुर :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में बुधवार कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपीएमएलए कोर्ट में पेश होकर बयान दर्ज कराना था. लेकिन वकीलों की हड़ताल की वजह इस मामले में सुनवाई अभ 22 मार्च को होगी. हालांकि राहुल गांधी भी कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे थे. जबकि बीती 20 फरवरी को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान वे कोर्ट पहुंचे थे, जिसके बाद उनको दो जमानती बांड पर जमानत मिल गई थी.
क्या है मानहानि का मामला
बता दें कि 2018 कर्नाटक के बंगलुरू में कांग्रेस नेता राहुर गांधी द्वारा अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी का आरोप लगाते हुए केस किया गया था. राहुल के बयान से आहत होकर तत्कालीन चेयरमैन सहकारी बैंक विजय मिश्र ने उन पर जिला न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया था. विजय मिश्रा की तरफ से अधिवक्ता संतोष पांडेय बहस कर रहे हैं. इसी मामले में राहुल गांधी को हाजिर होना है.
न्याय यात्रा के दौरान कोर्ट में हुए थे हाजिर
राहुल गांधी पिछले दिनों कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जब दौरे पर थे तो 20 फरवरी 2024 को एमपीएमएलए कोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें 25-25 हजार के दो जमानती बॉन्ड पर जमानत मिल गई थी. उन्हें अपना बयान दर्ज कराने के लिए अगली तारीख दे दी गई थी. लेकिन पिछली तारीख पर भी राहुल गांधी नहीं पहुंचे तो कोर्ट ने 13 मार्च की नई तारीख तय कर दी थी. अब देखना होगा कि आज राहुल गांधी कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं. या फिर एक बार फिर अगली तारीख मांगी जाएगी.
यह भी पढ़ें : BJP विधायक केतकी सिंह गिना रही थीं सरकार की उपलब्धियां; महिलाएं करने लगीं विरोध, Video Viral
यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर में सिपाही पर अराजकतत्वों ने बोला हमला, पुलिसकर्मी घायल, एक आरोपी गिरफ्तार