लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में शनिवार को शिवसेना (हिंद) की सिख विंग के अध्यक्ष हरकीरत सिंह खुराना के घर पर बाइक सवार तीन युवकों ने पेट्रोल बम फेंका, जिससे मॉडल टाउन इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं, शिवसेना (हिंद) के नेता ने कहा कि उन्हें लगातार फोन पर मैसेज और कॉल के जरिये धमकियां मिल रही हैं.
घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बाइक सवार साफ नजर आ रहे हैं. तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि पिछले 15 दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है. इससे पहले कुछ शरारती युवकों ने शिवसेना (भारती) के नेता योगेश बख्शी पर उनके घर के बाहर पेट्रोल बम से हमला किया था.
शिवसेना (हिंद) के नेता हरकीरत सिंह ने कहा कि सरकार को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह हमला अज्ञात लोगों ने किया है. उन्होंने कहा कि हमें धमकियां मिली हैं, जिसमें कहा गया है कि हम आप सभी के घरों का पता लगा चुके हैं.
हरकीरत सिंह ने कहा कि ऐसे गैंगस्टर का पुलिस को एनकाउंटर करना चाहिए. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए कहा कि लगातार हिंदू नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए.
दूसरी ओर, योगेश बख्शी, जिनके घर पर पिछले महीने पेट्रोल बम से हमला हुआ था, भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अभी तक पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. योगेश बख्शी ने कहा कि हमारी जान को खतरा है लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने हमें न्याय का भरोसा दिया है और कहा है कि जल्द ही वे इन बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे.
पुलिस अधिकारी का बयान
इस संबंध में पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा सुबह-सुबह शिवसेना (हिंद) नेता के घर पर बम जैसी वस्तु फेंकी गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पूरी टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस टीमें जांच में जुट गई हैं.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों को ढूंढने में आसानी हो सके. उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-लॉरेंस बिश्नोई को राहत! अदालत ने इस मामले में किया बरी, कोर्ट में पलट गए गवाह