दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूके बेस्ड हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्ध गिरफ्तार, साढ़े चार किलो हेरोइन और कई पिस्तौल बरामद - PUNJAB POLICE

पुलिस ने एक सफल अंडरकवर ऑपरेशन में यूके बेस्ड हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.

यूके बेस्ड हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्ध गिरफ्तार
यूके बेस्ड हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्ध गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2024, 4:38 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिले है.अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक सफल अंडरकवर ऑपरेशन में यूके बेस्ड हैंडलर धर्मा संधू से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में हेरोइन, हथियार और ड्रग मनी भी बरामद की है.

फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनके पिछले और मौजूदा कनेक्शन के बारे में जानकारी जुटा रही है. इस संबंध में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 4.5 किलो हेरोइन, 2 ग्लॉक पिस्तौल (9 एमएम), 2 पिस्तौल (30 बोर), 1 पिस्तौल (32 बोर), 1 जिगाना पिस्तौल (30 बोर), 16 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है.

आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
इस मामले में पुलिस ने घरिंडा थाने में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि इस अभियान के तहत न केवल मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी पर बड़ा प्रहार किया गया है, बल्कि इनकी सप्लाई से जुड़े पुराने और संभावित नेटवर्क का पता लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

हथियारों की सप्लाई में सक्रिय था गिरोह
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी और हथियारों की सप्लाई में सक्रिय था. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी से जुड़े अन्य लिंक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि बरामद हथियारों का इस्तेमाल किन वारदातों में हुआ और उनका सोर्स क्या था. पुलिस इस गिरोह के पिछले और अगले लिंक पर फोकस कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके.

यह भी पढ़ें- जमानत पर सुनवाई से पहले ही पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा, जल्द शिकंजे में होगा सुशील सिंघानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details