पटियाला :पंजाब के पटियाला में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में पिता-पुत्र शामिल हैं.
बताया जाता है कि विवाद 30 एकड़ जमीन को लेकर शुरू हुआ. दोनों ही पक्ष पटियाला जिले के हलका घनौर के गांव चतर नगर नौगावा में जमीन पर कब्जा करने के लिए पहुंचे थे. विवरण के मुताबिक दिलबाग सिंह और उनका बेटा जसविंदर सिंह जस्सी जमीन पर पहुंचे थे. वहीं दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह वहां पर पहले से ही मौजूद थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच ठेके पर ली गई जमीन को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने दिलबाग सिंह और उनके बेट जसविंदर जस्सी की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरे पक्ष के सतविंदर सिंह की भी मौत हो गई और उसके साथी हरजिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.