मानसा: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मानसा की अदालत ने 27 नामजद आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम शामिल है. सभी पर अलग-अलग धाराओं में आरोप लगाए गए हैं. इस पर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि आज उनके मन को राहत मिली क्योंकि वह लंबे समय से न्याय की मांग कर रहे थे. जिसके चलते अब आरोप तय हो गए हैं. उन्होंने कहा कि हर बार इन आरोपियों की ओर से मामले में बरी करने के लिए अपील दायर की जाती थी.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के वकील सतिंदर पाल सिंह मित्तल ने बताया कि जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस बिश्नोई, चरणजीत चेतन और जगतार मूसा की ओर से केस को डिस्चार्ज करने के लिए अर्जी दी गई थी. जिसे आज न्यायालय ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में नामित 27 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामले में उनकी संलिप्तता को लेकर पांच घंटे तक बहस हुई, जिसके बाद आरोप तय किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इन आरोपियों पर 302, 307, 120बी समेत विभिन्न आईपीसी धाराओं सहित 25 आर्म्स एक्ट और 52 प्रोविजन एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं.
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या की रिपोर्ट पर बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें पूरी जानकारी नहीं है और वह इस संबंध में कुछ नहीं कहेंगे. लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले पर उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मदद के कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि जेल के अंदर बैठकर भी वो इतना बड़ा कारोबार चला रहा है. इससे साफ है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बैठकर पांच करोड़ रुपये कमा रहा है.