दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'भगवंत मान के हाथ से जल्द छिन जाएगी CM की कुर्सी', सुनील जाखड़ ने की भविष्यवाणी - Sunil Jakhar tagets CM Mann - SUNIL JAKHAR TAGETS CM MANN

Sunil Jakhar Targets CM Mann: भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष सुनील जाखड़ ने सीएम भगवंत सिंह मान पर निशाना साधा है. उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री मान के हाथ से जल्‍द ही सीएम की कुर्सी जाने वाली है. उन्होंने दावा किया कि, 2027 में बीजेपी पंजाब में सत्ता में होगी.

Etv Bharat
सीएम सरदार भगवंत सिंह मान और सुनील जाखड़ (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 10:58 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सुनील जाखड़ ने कहा कि, पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान के हाथ से जल्द ही कुर्सी छिन जाएगी. उनके इस बयान से पंजाब में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पंजाब में अपने प्रदर्शन की समीक्षा का. शनिवार (15 जून) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने चंडीगढ़ स्थित पार्टी के पंजाब प्रदेश कार्यालय में विभिन्न बैठकें कीं. उन्होंने कहा कि पार्टी ने आम चुनावों में 'बेहतर' प्रदर्शन किया है. साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया कि 'बेहतर होना ही काफी नहीं है.' उन्होंने कहा कि, बीजेपी का प्रदर्शन पंजाब में 18.5 प्रतिशत से बढ़कर 18.5 फीसदी हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री ने रवनीत सिंह बिट्टू को राज्य मंत्री बनाकर पंजाब के प्रति अपना प्यार दिखाया है.

बीजेपी को 23 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली
सुनील जाखड़ ने कहा, बीजेपी को 23 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली है. वहीं से मंडल प्रमुखों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा, भाजपा विरोधी माहौल के बावजूद कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह बूथ बनाये, जो गर्व की बात है.

गुरदासपुर, होशियारपुर और अमृतसर में खराब प्रदर्शन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि, गुरदासपुर, अमृतसर और होशियारपुर सीटें बीजेपी के लिए अहम थीं, लेकिन वहां प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. चर्चा है कि ये सीटें कैसे साजिश का शिकार हो गईं. उन्होंने आरोप लगाया कि, सबसे बड़ी साजिश आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने रची है. उन्होंने कहा कि, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कभी-कभी एक साथ होते है तो कभी-कभी अलग-अलग. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि,अकाली दल ने भी साजिश रची है. अकाली दल ने अपनी सीटें बचाने के लिए पर्दे के पीछे से बड़ी तैयारी कर ली है.

'अकाली दल ने दी अपने उम्मीदवारों की बलि', बोले जाखड़
जाखड़ ने कहा कि अकाली दल ने कांग्रेस और आप के साथ गुप्त समझौते में अपने उम्मीदवारों की बलि दे दी है. उन्होंने यह भी कहा कि, पंजाब में बीजेपी को विपक्ष की भूमिका निभानी होगी. सांसद बनने के बाद भी कांग्रेस नेताओं पर विजिलेंस की तलवार लटक रही है. वहीं बिजली दरों में बढ़ोत्तरी पर सुनील जाखड़ ने कहा कि, भाजपा बिजली दरों में बढ़ोतरी का पुरजोर विरोध करेगी.

2027 में बीजेपी बनाएगी मुख्यमंत्री
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दावा किया कि, 2027 में बीजेपी पंजाब में अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. जाखड़ ने कहा कि, चावल की लिफ्टिंग नहीं होने को लेकर आज उन्होंने राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को मांग पत्र दिया है. उन्होंने कहा कि, नमी बढ़ने से चावल खराब हो रहा है, जिससे व्यापारी नाखुश हैं. बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, पंजाब बीजेपी के प्रदेश महासचिव राकेश राठौड़, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विजय रूपाणी, सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह रैना और प्रदेश महासचिव मंथरी श्रीनिवासुलु भी मौजूद थे.

जल्द होगी जालंधर से उम्मीदवार की घोषणा
उन्होंने जालंधर वेस्ट से उम्मीदवार की घोषणा के बारे में कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है और जल्द ही उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने शिवराज चौहान जैसे व्यक्ति को कृषि मंत्रालय देकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें पंजाब की चिंता है और कृषि उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. उन्होंने इस दौरान चुटकी लेते हुए कहा कि किसान नेताओं के मुद्दे भले ही न सुलझे लेकिन किसानों का कोई मुद्दा ऐसा नहीं होगा जिसका समाधान न हो सके.

रेलवे लाइन बिट्टू की पहली प्राथमिकता
वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने आश्वासन दिया कि राजपुरा चंडीगढ़ रेलवे लाइन उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि, 2009 से लगातार वे इस मुद्दे को उठाते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंदी सिखों के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता पंजाब में अमन-चैन है, इसे कायम रखने के लिए हम हरसंभव प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें:कंगना रनौत थप्पड़ मामला: पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले, 'यह उनकी जहरीली टिप्पणी का नतीजा'

Last Updated : Jun 15, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details