दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, बाल-बाल बचे, CM ने दिए जांच के आदेश - ATTACK ON SUKHBIR SINGH BADAL

पंजाब के अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया. हमलावर पकड़ा गया. इस हमले से राज्य में सनसनी फैल गई.

Punjab Attack on Shiromani Akali Dal leader Sukhbir Singh Badal
अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली (ANI VIDEO)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2024, 9:49 AM IST

Updated : Dec 4, 2024, 11:39 AM IST

अमृतसर:पंजाब केअमृतसर में बुधवार सुबह 9 बजे के करीब स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर एक व्यक्ति ने जानलेवा हमला किया. शख्स ने फायरिंग की. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. घटनास्थल पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया. हमला करने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

जानकारी के अनुसार सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर में 'सेवा' कर रहे थे. वह शिरोमणि अकाली दल के नेता श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से घोषित धार्मिक दंड का अनुपालन कर रहे थे. सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर में 'सेवा' कर रहे थे. तभी एक शख्स वहां पहुंचा और जेब में छिपाकर रखा पिस्तौल निकालकर उनके ऊपर दागने लगा. तभी वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया.

पंजाब के अमृतसर में सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला किया गया (ETV Bharat Punjab Desk)

खुशकिस्मती से गोली निशाने से दूर चली गई. लोगों ने हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए ले गई. हमलावर की पहचान हो गई है. उसका नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है. हमला करने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है. लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर उनकी दुश्मनी किससे है. वह कौन है जो उन्हें मारना चाहता है.

एडीसीपी हरपाल सिंह ने कहा, 'यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. सुखबीर सिंह को उचित सुरक्षा दी गई थी. नारायण सिंह चौरा (हमलावर) कल भी यहां था. आज भी उसने सबसे पहले गुरु को नमन किया.'

एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा, 'हम अपने सूत्रों के माध्यम से इसकी अच्छी तरह से जांच करेंगे. मुझे लगता है कि उसे (हमलावर को) पुलिस ने पकड़ लिया है और अपने साथ ले गई है. गुरु राम दास ने सुखबीर सिंह बादल को बचाया. हम सुरक्षा व्यवस्था की जांच कर रहे हैं.'

कौन है हमलावर

सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले का नाम नारायण सिंह चौरा है. वह डेरा बाबा नानक का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह चौड़ा को गिरफ्तार कर लिया. एडीसीपी हरपाल सिंह ने इसकी पुष्टि की है. यह व्यक्ति दल खालसा से जुड़ा है और पुलिस को पहले से ही शक था कि वह इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है.

पंजाब के सीएम का बयान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से रोक दी. पंजाब पुलिस की मुस्तैदी के परिणामस्वरूप पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई. हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार करके पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं, सुखबीर बादल पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे तुरंत घटना की जांच करें और रिपोर्ट पेश करें.'

अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा का बयान

अकाली दल के वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह चीमा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोई किसी को नहीं मार सकता. उन्होंने कहा कि हमलावर को पकड़ लिया गया है. डॉ. दलजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को इस्तीफा दे देना चाहिए. इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए. चीमा ने कहा कि नारायण सिंह चोड़ा ने सुखबीर बादल पर गोली चलाने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था का अंतिम संस्कार हो चुका है। हमले का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति धीरे-धीरे सुखबीर सिंह बादल की तरफ आ रहा था और अचानक अपनी जेब से पिस्तौल निकालता है, लेकिन इससे पहले कि वह सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाता, एक सेवादार ने उसे रोक लिया। उसे देखते ही उसने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया और हाथ ऊपर उठा दिया, इस दौरान गोली हवा में चली गई।

ये भी पढ़ें-सुखबीर बादल को अकाल तख्त ने सुनाई सजा, 'देंगे झाड़ू, जूठे बर्तन करने होंगे साफ'
Last Updated : Dec 4, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details