पुणे:अनंत चतुर्शी के अवसर पर मंगलवार को पूरे महाराष्ट्र में भगवान गणेश की शोभायात्रा निकाली जा रही हैं. गणेश भक्तों का उत्साह हर जगह दिखाई दे रहा है. 'गणपति बप्पा मोरया', 'मंगलमूर्ति मोरया', 'अगले बरस जल्दी आओ' जैसे जयकारों, ढोल-नगाड़ों और शहनाई के साथ पुणे की शानदार गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई.
गणेश विसर्जन शोभायात्रा (ETV Bharat) पुणे की मुख्य शोभायात्रा की शुरुआत राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने महात्मा फुले मंडई स्थित लोकमान्य तिलक प्रतिमा से लोकमान्य तिलक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर और श्री कस्बा गणपति बप्पा की आरती उतार कर की.
गणेश विसर्जन शोभायात्रा (ETV Bharat) श्री कस्बा गणपति मंडल की शोभायात्रा चांदी की पालकी में रवाना हुई है. शोभायात्रा मार्ग पर चौकों पर श्री की पालकी भक्तों के लिए खड़ी है और गणेश भक्त बप्पा के दर्शन कर रहे हैं. तांबाडी जोगेश्वरी गणपति की बारात चांदी की पालकी में निकली है. कार्यकर्ता पारंपरिक पोशाक में शामिल हुए हैं. इस साल शिव राज्याभिषेक रथ है और बप्पा के दर्शन के लिए हर जगह भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है.
गणेश विसर्जन शोभायात्रा (ETV Bharat) मुंबई में मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने गणेश विसर्जन में हिस्सा लिया
वहीं, गणेश चतुर्थी के अंतिम दिन यानी अनंत चतुर्दशी के अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुंबई के गिरगांव चौपाटी में 'गणेश विसर्जन' में हिस्सा लिया. सीएम शिंदे ने गणेश उत्सव के समापन पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "गणेश चतुर्थी के बाद से राज्य का माहौल बदल गया है. गिरगांव चौपाटी पर करीब 12 लाख लोग मौजूद हैं. हजारों गणपति प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए यहां लाया जा रहा है. गणेशोत्सव महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्योहार है और लोग अपनी सामाजिक स्थिति के बावजूद इसे मनाते हैं."
इससे पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने परिवार के साथ अपने आवास पर 'गणेश विसर्जन' किया. फडणवीस ने कहा कि हमने अपने घर पर गणेश विसर्जन किया. मुझे उम्मीद है कि लोग इस त्योहार को उत्साह के साथ मनाएंगे और विसर्जन भी कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए उसी तरह किया जाएगा."
अनंत चतुर्दशी के दिन "लालबाग के राजा' गणेश की मूर्ति के विसर्जन के लिए मुंबई में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे.
यह भी पढ़ें-खैरताबाद में 70 फुट ऊंची महागणपति की मूर्ति का विसर्जन, भव्य तरीके से हुआ संपन्न