गुवाहाटी/नई दिल्ली: कांग्रेस ने असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कानूनी प्रकोष्ठ के सचिव मृदुल इस्लाम की मौत के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस की राज्य इकाई ने दिसपुर में जनता भवन (राज्य सचिवालय) का घेराव किया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष जाकिर हुसैन सिकदर, पूर्व सांसद रिपुन बोरा समेत बड़ी संख्या में नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सड़कों से जबरन हिरासत में ले लिया.
बुधवार को राजभवन घेराव कार्यक्रम के दो दिन बाद शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने घेराव कार्यक्रम शुरू किया. जिसके चलते सुबह से ही पुलिस ने गुवाहाटी शहर, खासकर दिसपुर के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे थे. इस बीच, गुवाहाटी के दिसपुर और हाटीगांव इलाकों में प्रदेश कांग्रेस और युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से हड़कंप मच गया. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के चलते दिसपुर कई घंटों तक ठप रहा.
मृदुल इस्लाम को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रदेश युवा कांग्रेस ने उनकी मृत्यु की न्यायिक जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपना चाहा. हालांकि, पुलिस ने मानबेंद्र सरमा कॉम्प्लेक्स के प्रवेश द्वार पर बैरिकेड्स लगा दिए और उन्हें बाहर जाने से रोक दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने प्रवेश द्वार को घेर लिया. मानबेंद्र सरमा परिसर में एकत्र प्रदेश युवा कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस कदम पर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इसके बाद प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुबैर अनम के नेतृत्व में वहां मौजूद सभी लोगों ने बाहर निकलने की कोशिश की. युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुलिस के बैरिकेड्स और घेराबंदी को तोड़ने के लिए बल प्रयोग किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
बैरिकेडिंग पार कर हाईवे पर आए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुबैर अनम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। शहर के पुलिस आयुक्त दिगंत बोरा खुद धरना स्थल पर मौजूद थे और सभी पहलुओं पर नजर रख रहे थे.
प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेता हिरासत में
इस बीच, सुबह से ही बड़ी संख्या में नेता और कार्यकर्ता जनता भवन घेराव कार्यक्रम को अंजाम देने के लिए गुवाहाटी के घोरमारा स्थित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा के आवास पर जमा हो गए थे. भूपेन बोरा के आवास के सामने पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था. भूपेन बोरा अपने सहयोगियों के साथ अपने आवास से जनता भवन के लिए निकले, जबकि दिसपुर में मनबेंद्र शर्मा परिसर में युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन चल रहा था.
पूर्व सांसद रिपुन बोरा, विधायक जाकिर हुसैन सिकदर, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा बोरठाकुर गोस्वामी और बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उनके साथ थे. हाटीगांव इलाके में पहुंचते ही पुलिस ने विरोध मार्च को रोक दिया। लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया. जनता भवन घेराव कार्यक्रम से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.
गिरफ्तारी के बाद एपीसीसी अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा को काहिलीपारा स्थित 10वीं असम पुलिस बटालियन के कैंप में ले जाया गया. दूसरी ओर, पूर्व राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा, विधायक जाकिर हुसैन सिकदर, प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया चेयरमैन रतुल कलिता समेत अन्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर अन्य स्थानों पर ले जाया गया.
उदय भानु शिवा हिरासत में
वहीं, असम के गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आए अखिल भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उदय भानु शिवा को गुवाहाटी के एक होटल में हिरासत में लिया गया. वे मृदुल इस्लाम के शोकाकुल परिवार से मिलने आए हुए थे.
गौरतलब है कि, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और गुवाहाटी में कांग्रेस नेता मृदुल इस्लाम की मौत के मुद्दे पर कांग्रेस ने 'जनता भवन घेराव' करने का आह्वान किया है.
बता दें कि, कांग्रेस पार्टी देशभर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और संविधान के समर्थन में सत्याग्रह कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार (18 दिसंबर) को असम में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने गए थे. जहां, पुलिस के साथ झड़प में कांग्रेस कार्यकर्ता और वकील मृदुल इस्लाम की मौत हो गई.
असम में प्रदेश कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर गुवाहाटी पुलिस हरकत में दिखी. शुक्रवार क प्रदेश कांग्रेस द्वारा किए गए जनता भवन घेराव कार्यक्रम को लेकर गुवाहाटी में नगर पुलिस युद्धस्तर पर सक्रिय है. खास तौर पर दिसपुर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई.