श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पाकिस्तान स्थित सात आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क की गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बारामूला में अतिरिक्त सत्र अदालत द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं की लाखों रुपये की 13 कनाल जमीन कुर्क की गई.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के 7 आतंकी आकाओं की संपत्तियां कुर्क - JK terror handlers Properties - JK TERROR HANDLERS PROPERTIES
JK police attached terror handlers Properties: जम्मू-कश्मीर में पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों की संपत्तियां जब्त कर ली है.
By PTI
Published : May 7, 2024, 2:15 PM IST
|Updated : May 7, 2024, 2:21 PM IST
उन्होंने संचालकों की पहचान शेखपोरा के शब्बीर अहमद सोफी, वारिपोरा पाईन के गुलाम नबी अलाई, वारपोरा बाला के गुलाम नबी शेख, रेशीपोरा औथूरा के शरीफ उद्दीन चोपन और गुल्ला शेख, सलूसा के मोहम्मद रफीक खान और फ्रास्टर तिलगाम के अब्दुल हमीद पर्रे के रूप में की. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान संपत्ति की पहचान की गई.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जाती है. इसके खिलाफ सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है. आतंकवाद को जड़ के मिटाने के लिए सरकार कई स्तरों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आतंकवाद को फंडिंग करने के मामले में कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले कुछ समय में जांच एजेंसी ने आतंकवाद से जुड़ी कई खातों और संपत्तियों को जब्त किया. इसी के साथ ही सुरक्षा बलों ने पिछले कुछ महीनों में कई बड़े आतंकियों को मार गिराया है. सुरक्षा बलों ने मंगलवार को कुलगाम में एक मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया. कहा जा रहा कि इसमें एक लश्कर का टॉप कमांडर की भी शामिल है.