दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: हासन में सड़क दुर्घटना में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की मौत

कर्नाटक में सड़क हादसे में एक प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई. वह आज से ही डिप्टी एसपी का पद संभालने वाले थे.

Probationary IPS officer killed in road accident in Hassan
कर्नाटक के हासन में सड़क हादसे में प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की मौत (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

हासन: कर्नाटक के हासन जिले में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में एक प्रोबेशनरी आईपीएस अधिकारी की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान हर्षवर्धन के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन ने प्रशिक्षण पूरा कर लिया था और सोमवार को हसन शहर में पुलिस उपाधीक्षक के रूप में कार्यभार संभालने वाले थे. दुर्घटना उस समय हुई जब वह पुलिस ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के लिए हासन जा रहे थे.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यात्रा के दौरान जिला सशस्त्र रिजर्व में तैनात सरकारी वाहन के टायर फट गए और कार पलट गई. पुलिस अधिकारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी मौत हो गई. घटना में ड्राइवर मंजे गौड़ा को भी चोटें आई.

वाहन होलेनरसिपुरा कस्बे से हासन शहर की ओर जा रहा था. हासन शहर के पास स्थित किट्टानेगडी गांव में पुलिस अधिकारी के वाहन का टायर फट गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारी को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

हर्षवर्धन ने मैसूर में कर्नाटक पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण पूरा कर लिया था. वह पुलिस महानिरीक्षक (सेंट्रल रेंज) बोरलिंगैया को रिपोर्ट कर रहे थे और हासन जा रहे थे. हर्षवर्धन का परिवार मध्य प्रदेश के रीवा जिले में रहता है. उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी और 2022-23 कर्नाटक कैडर बैच के आईपीएस अधिकारी थे.

हासन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत और सहायक पुलिस अधीक्षक वेंकटेश नायडू ने अस्पताल का दौरा किया. आईजीपी बोरलिंगैया ने भी हर्षवर्धन को श्रद्धांजलि अर्पित की और घटना के बारे में जानकारी भी जुटाई.

ये भी पढ़ें-इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी आग, बर्थडे के दिन ही सेल्स गर्ल की हुई दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details