दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कनाडा में हिंदू मंदिर में हमले का मामला: CM भगवंत मान ने की मांग, 'सख्त कार्रवाई करने को ट्रूडो सरकार से कहे भारत'

कनाडा में हिंदू मंदिर में हुए हमले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Etv Bharat
भगवंत सिंह मान,सीएम पंजाब (फाइल फोटो) (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 5, 2024, 5:43 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने कनाडा में हिंदू मंदिर में हुए हमले की निंदा की है. उपचुनाव के दौरान एक रोड शो को संबोधित करते हुए भगवंत मान ने कहा, 'कनाडा में जो कुछ हुआ वह बेहद निंदनीय है. उन्होंने कहा कि, कनाडा को पंजाबियों का दूसरा घर भी माना जाता है. सीएम मान ने आगे कहा कि, सरे और टोरंटो में बहुत से पंजाबी रहते हैं और कोई नहीं चाहता कि कनाडा में हिंसक घटनाएं हों.

सीएम मान ने मांग की कि, भारत कनाडा सरकार से इस मसले पर बात करे और इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहे. भगवंत सिंह मान ने आगे कहा कि, "पंजाबी हमेशा पूरे समाज की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं और शांति के हिमायती हैं, जिसके कारण उन्हें पूरी दुनिया में प्यार और सम्मान की नजर से देखा जाता है."

उन्होंने आगे कहा कि, पंजाबियों ने अपनी मेहनत और हुनर ​से पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. ऐसे कृत्यों से पंजाब और पंजाबियों को शर्मसार होना पड़ता है, इसलिए इससे बचना चाहिए.

भगवंत मान ने आगे कहा कि, कनाडा सरकार को इस जघन्य अपराध के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि अन्य लोग भी सबक सीख सकें. वहीं दूसरी तरफ कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में हजारों कनाडाई हिंदुओं ने हिंदू मंदिरों पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ एकजुटता रैली निकाली.

इस दौरान लोगों ने कनाडाई राजनेताओं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर खालिस्तानियों का समर्थन न करने का दबाव बनाया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि. भारतीय राजनयिकों को डराने-धमकाने की यह कायरतापूर्ण कोशिश भयानक है. भारत को उम्मीद है कि कनाडाई अधिकारी न्याय सुनिश्चित करेंगे और कानून के शासन को बनाए रखेंगे.

बता दें कि, कनाडा के शहर ब्रैम्पटन में रविवार को खालिस्तानी समर्थकों ने एक हिंदू मंदिर और वहां के हिंदू समुदाय के लोगों पर हमला कर दिया था. इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों की ओर से जारी किए गए वीडियो में खालिस्तानियों के हाथों में झंडे दिखाई दे रहे थे. वे हिंदू समुदाय के लोगों पर लाठियों से हमला करते भी दिखाई दे रहे थे. जिसके बाद मामला गर्म हो गया और अब इस मामले को लेकर तमाम तरह की राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:'डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिश', PM मोदी ने कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की

ABOUT THE AUTHOR

...view details