तिरुवनंतपुरम:केरल के मलप्पुरम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जनता ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि संविधान हमारी आवाज है और उन्हें इसे नहीं छूना चाहिए.
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'केरल, उत्तर प्रदेश और अन्य सभी राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिखा दिया है कि वह भारत के लोगों को यह नहीं बता सकते कि वे क्या चाहते हैं. भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि संविधान हमारी आवाज है, इसे मत छुओ.'
अयोध्या के लोगों ने दिया संदेश
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश का इतिहास और परंपरा हमारे संविधान ने संरक्षित कर रखी है. सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री वाराणसी में हारने से बाल-बाल बचे. अयोध्या में भी भाजपा की हार हुई और वे (पीएम मोदी) खुद भी वाराणसी में हार गए होते. अयोध्या के लोगों ने संदेश दिया है कि हम नफरत और हिंसा को बढ़ावा नहीं देते.