धनबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. कोयलानगरी धनबाद में उनका आगमन होगा. पीएम मोदी राज्य को कुल 35747 करोड़ की योजना की सौगात देंगे. वो यहां सिंदरी उर्वरक कारखाना का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कई अन्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
बता दें प्रधानमंत्री 10 बजकर 45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर डायरेक्ट सिंदरी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक रसायन लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में लैंड करेगा. वहां से वो हर्ल के सीसीआर रुम पहुंचेंगे. यहीं से 11 बजे वो उर्वरक फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. लगभग 9 हजार करोड़ की लागत से इस फैक्ट्री का निर्माण हुआ है. यहां पीएम मोदी लगभग 45 मिनट रुकेंगे. वो फैक्ट्री का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही फैक्ट्री के कुछ कर्मचारियों से मुलाकात भी करेंगे.
इस मौके पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, केंद्रीय उर्वरक और रसायन मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और धनबाद सांसद पीएन सिंह भी मौजूद रहेंगे. पीएम मोदी धनबाद रेल मंडल की सात परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जिसकी लागत करीब 13 हजार 700 करोड़ है.
हर्ल फैक्ट्री के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 11 बजकर 45 मिनट पर बरवाअड्डा एयरपोर्ट के रवाना हो जाएंगे. वहां वो एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता पहुंचेंगे. जनसभा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. डीजीपी ने खुद सारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. एसपीजी की टीम लगातार कार्यक्रम स्थलों की मॉनिटरिंग कर रही है.
पीएम मोदी धनबाद रेलमंडल की इन सात परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगेः
प्रधानखंता- पाथरडीह बाजार-भोजूडीह तक 17.10 किमी लाइन का दोहरीकरण कार्य, इसकी लागत 350 करोड़ है
सिंदरी मार्शलिंग यार्ड का पुनरुद्धार कार्य, जिसकी लागत 63 करोड़ है.
जमुनियाटांड़ से चंद्रपुर रेल सेक्शन के 8 किमी तक दोहरीकरण, जिसकी लागत 167 करोड़ है.
पतरातू-टोकीसूद 7.2 किलोमीटर तक रेल ओवर लाइन का कार्य, इसकी लागत 138 करोड़ है.