दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रधानमंत्री मोदी की भूटान यात्रा प्रतिकूल मौसम के कारण हुई स्थगित, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी - PM Modi Bhutan Visit

PM Modi Bhutan Visit, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा को स्थगित कर दिया गया. उनकी यात्रा को पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण स्थगित किया गया है. पीएम मोदी की यात्रा 21-22 मार्च को होने वाली थी. विदेश मंत्रालय का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से नई तारीखों पर विचार किया जा रहा है.

Prime Minister Modi
प्रधानमंत्री मोदी

By PTI

Published : Mar 20, 2024, 10:20 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है और दोनों पक्ष नयी तारीखों पर विचार कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम नीति' के तहत मोदी 21-22 मार्च को भूटान जाने वाले थे.

मंत्रालय ने निर्धारित यात्रा से एक दिन पहले एक बयान में कहा कि 'पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसमी स्थिति के कारण, 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय लिया गया है.' मंत्रालय ने कहा कि 'दोनों पक्ष राजनयिक माध्यमों से नई तारीखों पर विचार कर रहे हैं.'

भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पिछले सप्ताह गुरुवार से भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर थे. जनवरी में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा थी. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रमुखों के साथ बैठकें करने के अलावा कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत की थी.

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया था कि प्रधानमंत्री मोदी 21 से 22 मार्च तक भूटान का राजकीय दौरा करेंगे. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मामलों पर विचारों के आदान-प्रदान और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए साझेदारी को आगे ले जाने और उसे मजबूत बनाने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा.

Last Updated : Mar 20, 2024, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details