रामसेतु पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्पित किए - Ram Mandir Pran Pratishta
Prime Minister Modi in Tamil Nadu - अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का दौरा कर रहे हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री रविवार को तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे और उन्होंने समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए. पढ़ें पूरी खबर.
रामेश्वरम (तमिलनाडु):प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को तमिलनाडु के अरिचल मुनाई पहुंचे और उन्होंने समुद्र तट पर पुष्प अर्पित किए. मोदी ने वहां प्राणायाम भी किया. उन्होंने समुद्र का जल हाथों में लेकर प्रार्थना की और अर्घ्य दिया. मोदी ने रात्रि प्रवास रामेश्वरम में किया था और इसके बाद वह अरिचल मुनाई गए. बता दें कि कहा जाता है कि अरिचल मुनाई वह स्थान है जहां राम सेतु का निर्माण हुआ था.
राम सेतु को एडम ब्रिज के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा बताया जाता है कि इसका निर्माण भगवान राम ने रावण से युद्ध करने के लिए लंका जाने के वास्ते वानर सेना की मदद से किया था. रविवार को प्रधानमंत्री ने समुद्र तट पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने वहां बने राष्ट्रीय प्रतीक स्तंभ पर भी पुष्पांजलि अर्पित की.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दौरा
रामायण से जुड़े तमिलनाडु के मंदिरों का उनका दौरा सोमवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से ठीक पहले हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को श्रीरंगम और रामेश्वरम में क्रमश- श्री रंगनाथस्वामी और अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिरों में पूजा अर्चना भी की थी. रामनाथस्वामी मंदिर के मुख्य देवता भगवान शिव हैं और व्यापक मान्यता है कि भगवान राम और सीता ने यहां पूजा की थी.
चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स का उद्घाटन
मोदी तिरुचिरापल्ली से हेलीकॉप्टर से अमृतानंद स्कूल परिसर, रामेश्वरम पहुंचे और अग्नितीर्थम में पवित्र स्नान किया. मोदी ने मंदिर में भजन संध्या में हिस्सा लिया. वह तमिल परंपराओं के अनुसार वेष्टि लपेटे हुए थे. रामेश्वरम चार धामों में से एक है. तीन अन्य धाम बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी और द्वारका पुरी हैं. तमिलनाडु पुलिस द्वारा रामेश्वरम में तीन स्तरीय भारी सुरक्षा तैनात की गई थी. तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे, जबकि धनुषकोडी में तट रक्षक बल भी समुद्र में गश्त कर रहे थे. प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में खेलो इंडिया गेम्स 2023 का उद्घाटन किया था