दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लालकृष्ण आडवाणी को मिला 'भारत रत्न', राष्ट्रपति ने घर जाकर किया सम्मानित - Bharat Ratna To Lal Krishna Advani - BHARAT RATNA TO LAL KRISHNA ADVANI

Bharat Ratna To LK Advani: देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को आज रविवार को 'भारत रत्न' सम्मान से सम्मानित किया गया.. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आडवाणी के घर जाकर आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे.

PRESIDENT MURMU CONFERS BHARAT RATNA UPON BJP VETERAN LK ADVANI
लालकृष्ण आडवाणी को मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 31, 2024, 12:56 PM IST

लालकृष्ण आडवाणी को मिला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान. (एएनआई)

नई दिल्ली:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज 31 मार्च को भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर जाकर उन्हें प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा. लालकृष्ण आडवाणी की खराब सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मौजूद रहे.

इससे पहले फरवरी में, पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि वरिष्ठ भाजपा नेता को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत के विकास में पूर्व केंद्रीय मंत्री का योगदान स्मारकीय है.

प्रधानमंत्री एक्स पर पोस्ट किया था, '"मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा. मैंने उनसे बात भी की और इस सम्मान से सम्मानित होने पर उन्हें बधाई दी. हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक, भारत के विकास में उनका योगदान स्मारकीय है. उनका जीवन जमीनी स्तर पर काम करने से शुरू होकर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा करने तक का है. उन्होंने हमारे गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी खुद को प्रतिष्ठित किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि से भरे रहे हैं'.

लालकृष्ण आडवाणी, को व्यापक रूप से भाजपा के सबसे बड़े नेताओं में से एक के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने पार्टी को गुमनामी से प्रमुखता तक पहुंचाया.1990 के दशक में उनकी रथ यात्रा के बाद ही भाजपा राष्ट्रीय राजनीति में उभरी थी. 1980 में भाजपा की स्थापना के बाद से लालकृष्ण आडवाणी ने सबसे लंबे समय तक भाजपा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.

लगभग तीन दशकों के संसदीय करियर के दौरान, लालकृष्ण आडवाणी पहले गृह मंत्री और बाद में अटल बिहारी वाजपेयी (1999-2004) के मंत्रिमंडल में उप प्रधान मंत्री रहे.

पढ़ें:कर्पूरी ठाकुर समेत चार शख्सियतों को मिला भारत रत्न - President Presents Bharat Ratna

ABOUT THE AUTHOR

...view details