उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी; राम की पैड़ी से जुड़ने वाली 17 गलियों को किया गया बंद, हर घर का ब्यौरा ले रही पुलिस - AYODHYA DEEPOTSAV

आठवें दीपोत्सव में जलेंगे 28 लाख दीये, आसपास रहने वाले लोगों की बनाई जा रही सूची

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी.
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 2:21 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में आंठवें दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है. में सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. राम की पैड़ी पर इस वर्ष 28 लाख दीप बिछाए जा रहे हैं. जिसके कारण इस क्षेत्र से जुड़ने वाले सभी 17 गलियों को पूरी तरह बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही स्वर्गद्वार और रामपथ से जुड़ी सभी कॉलोनीयों में रहने वाले लोगों का ब्यौरा पुलिस जमा कर रही है. मकानों में रहने वाले लोगों के आधार कार्ड, मोबाइल नंबर की सूची बनाई जा रही है.

राम की पैड़ी पर चल रहे दीपोत्सव की तैयारी को लेकर पासधारकों के अलावा अन्य लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है. घाटों पर लगाए गए वालंटियर और दीपोत्सव से जुड़े अन्य अधिकारियों व पासधारकों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है. नोडल अधिकारी एसएस मिश्रा के मुताबिक सभी घाटों पर दीयों को बिछाए जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सभी दीये रहें, इसका ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि लोग दीपोत्सव स्थल पर दीयों के बीच खड़े होकर सेल्फी ले रहे हैं, जिसके कारण उनके टूटने का डर भी बना हुआ है.

अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार के मुताबिक राम की पैड़ी की सुरक्षा को देखते हुए सभी 17 गलियों पर एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को लगाया गया है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से विशेष तौर पर निवेदन किया गया है कि दीपोत्सव के दिन इन गलियों से बाहर आने की कोशिश न करें. इस क्षेत्र की कई ऊंची बिल्डिंगों पर भी सुरक्षा के जवान मौजूद होंगे.

30 अक्टूबर को निकाली जाएगी शोभायात्रा:30 अक्टूबर को साकेत से चार किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जाएगी. अयोध्या में दीपावली के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग ने भी खास तैयारी की है. 28 लाख दीपों के साथ ही 10 लाख दीप विभिन्न मंदिरों में जलाए जाएंगे. कार्यक्रम में अवध विश्वविद्यालय, स्वयंसेवक, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के साथ-साथ विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का सहयोग लिया जा रहा है. पिछले साल 22.23 लाख दीपक प्रज्वलित किए गए थे. जिसमें 54 देश के राजनयिक साक्षी बने थे. इसके अलावा अयोध्या में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी निकाली जाएगी.

30 को छह देशों के कलाकार करेंगे रामलीला का मंचन :दीपोत्सव में छह देशों के कलाकार रामलीलाओं का मंचन करेंगे. इसमें थाईलैंड, कंबोडिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, मलेशिया व नेपाल के कलाकार होंगे. इसमें आईसीसीआर का सहयोग लिया जाएगा. रामनगरी अयोध्या में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 16 राज्यों के कलाकार भी हिस्सा लेंगे. इसमें कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब, महाराष्ट्र, असम, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, बिहार, चंडीगढ़, सिक्किम, छत्तीसगढ़ के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. दीपोत्सव-2024 में गुप्तार घाट, बड़ी देवकाली, तुलसी उद्यान, हनुमानगढ़ी, रामपथ, रामकथा पार्क, सरयू तट, राम की पैड़ी आदि स्थानों पर देश-विदेश के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान ड्रोन शो, म्यूजिकल लेजर शो आदि भी होंगे.

संवारी जा रही रामनगरी:प्रभु श्रीराम की नगरी को त्रेता युग की तर्ज पर सजाया-संवारा जा रहा है. रामनगरी में कहीं तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं तो कही लाइटिंग की जा रही है. पर्यटन विभाग ने अयोध्या को सजाने और संवारने के लिए एजेंसियों को चयनित किया है. लता चौक के पीछे एक पुष्पक विमान बनाया जा रहा है. इसे फ्लैक्स पर न बनाकर कैनवास के जरिए बनाया जा रहा है, ताकि अयोध्या प्रदूषण मुक्त बनी रहे. पुष्पक विमान एक सेल्फी पॉइंट भी रहेगा. 36 फीट ऊंचा और 24 फीट चौड़ा पुष्पक विमान बनाया जा रहा है. पुष्पक विमान में माता सीता, भगवान राम और उनके तीनों भाई की फाइबर की प्रतिमा रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details