वेल्लोर, तमिलनाडु: वेल्लोर जिले में एक भयावह घटना सामने आई है, जहां एक चार महीने की गर्भवती महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया. आरोप है कि इस दौरान महिला का यौन उत्पीड़न भी किया गया. पुलिस के अनुसार, यह घटना 6 फरवरी की रात लगभग 9 बजे हुई जब तिरुपुर जिले की एक महिला कोयम्बटूर से आश्रम जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के महिला-केवल डिब्बे में यात्रा कर रही थी.
ट्रेन जब जोलारपेट्टई स्टेशन से गुजर रही थी, तब एक युवक महिला डिब्बे में सवार हुआ. पीड़िता ने इस बात पर आपत्ति जताई कि यह डिब्बा केवल महिलाओं के लिए है. इस पर युवक उत्तेजित हो गया और उनके बीच बहस हो गई. पीड़िता के अनुसार, वह अपनी सीट से शौचालय गई. युवक ने उसका पीछा किया और उसे शौचालय के दरवाजे के पास रोक लिया. वहां उन दोनों के बीच फिर से बहस हुई, जिसके दौरान युवक ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया.
महिला की हालत गंभीर
आरोप है कि जब ट्रेन के.वी. कुप्पम के पास से गुजरी, तो युवक ने महिला को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, स्थानीय लोगों ने महिला को रेलवे ट्रैक पर गिरे हुए और दर्द से कराहते हुए पाया. उन्होंने तुरंत के.वी. पुलिस कुप्पम और 108 एम्बुलेंस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुए हैं.