दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस को मस्तान साई के पास से मिले लड़कियों के नग्न वीडियो, ड्रग्स को लेकर भी हुई पूछताछ - MASTAN SAI

साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार मस्तान साई के पास से पुलिस को नग्न युवतियों के वीडियो मिले हैं.

Mastan Sai
मस्तान साई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 23, 2025, 2:57 PM IST

हैदराबाद: तेलंगाना के हैदराबाद में नरसिंग साई पुलिस ने विजयवाड़ा के मनेपल्ली निवासी लावण्या की शिकायत के आधार पर मस्तान साई नाम के शख्स को उसे गिरफ्तार किया था. साइबर क्राइम मामले में गिरफ्तार मस्तान साई की हरकतें अब एक-एक करके सामने आ रही हैं. पुलिस को उसके पास से कुल 499 वीडियो मिले हैं. इनमें से आधे से ज्यादा नग्न युवतियों के हैं.

दरअसल, पुलिस ने साई को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इस दौरान हार्ड डिस्क में वीडियो के बारे में अहम जानकारी सामने आई. इसे आरोपी के सामने खोला गया और डिटेल कलेक्ट की गई. उसके पास से 499 वीडियो मिले. उसने वीडियो कॉल के दौरान छह युवतियों ने स्क्रीन रिकॉर्ड की थी. इसके अलावा उसने युवतियों के साथ अपने कमरे में गुप्त रूप से प्राइवेट पलों को रिकॉर्ड और सेव किया.

जानकारी के अनुसार आरोपी ने लावण्या और उसकी सहेलियों के साथ दुष्कर्म भी किया. उसने करीब तीन साल तक उनके गुप्त रूप से फोटो और वीडियो एकत्र किए. पता चला कि हार्ड डिस्क में दूसरे लोगों के फोन हैक करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर था.

ड्रग्स पर चुप्पी
पुलिस ने जब हिरासत में ड्रग्स की खरीद-फरोख्त के बारे में उससे पूछताछ की तो मस्तान साई ने अपना मुंह नहीं खोला. हालांकि, उसने पुलिस को बताया कि वह हार्ड डिस्क पर मौजूद वीडियो चेक करेगा और बताएगा कि ड्रग्स पार्टियों में कौन-कौन शामिल था? बता दें कि मस्तान साई पर पहले भी ड्रग्स के दो मामले दर्ज हैं.

कॉलेज के दिनों में ड्रग्स
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के नल्ला चेरुवु के रहने वाले मस्तान साईं ने इंजीनियरिंग की और हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम किया. बीटेक की पढ़ाई के दौरान वह ड्रग्स का आदी हो गया. तब से वह ड्रग सप्लायर्स के संपर्क में था.

इसी सिलसिले में वह गुंटूर और हैदराबाद के बीच घूमता रहता था और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से जान-पहचान बढ़ाता था.मस्तान साईं को सितंबर 2023 में राजेंद्रनगर एसओटी और मोकिला पुलिस ने ड्रग तस्करी के एक मामले में गिरफ्तार किया था. उस समय इस मामले ने सनसनी मचा दी थी.

यह भी पढ़ें- श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल हादसा, टनल में कीचड़ से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा, 14 KM अंदर फंसे 8 लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details