देहरादून: बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हुई है. पुलिस उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से संदिग्ध बदमाशों का पीछा करते हुए आ रही थी. आशारोड़ी के जंगल में बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ है. जबकि दूसरा बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया.
पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूटकांड के लुटेरों से मुठभेड़: बदमाशों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड पुलिस का एक एसआई (Sub Inspector) भी घायल हुआ है. बदमाशों के साथ मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. बदमाश और एसआई दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरे बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही थी. पुलिस ने दूसरे बदमाश को जंगल से ही अरेस्ट कर लिया. दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार मिले हैं. इनमें एक पिस्टल कंट्री मेड और एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ.
13 अप्रैल को हुआ था पर्ल हाइट्स सोसाइटी लूटकांड : बता दें कि 13 अप्रैल के दिन में थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंर्तगत अनुराग चौक के पास तीन बदमाशों ने पर्ल हाइट सोसाइटी में फलों के कारोबारी विकास त्यागी के फ्लैट में लूट की घटना को अंजाम दिया था. विकास त्यागी के फ्लैट में घुसकर बदमाशों ने उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर साढ़े सात लाख रुपए और 20 तोले सोने की लूट की थी. दिन दहाड़े हुई लूट की इस वारदात से राजधानी देहरादून में हड़कंप मच गया था. दरअसल 14 अप्रैल को देहरादून में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होनी थी. इसलिए देहरादून को हाई सिक्योरिटी जोन बनाया गया था. उससे पहले हुई इस दुस्साहसिक लूट की घटना ने पुलिस विभाग को हिला दिया था.
14 अप्रैल को पकड़ा गया था रेकी करने वाला: देहरादून में लूट की घटना के बाद पुलिस विभाग में मचे हड़कंप के बीच एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाने के निर्देश दिए थे. पुलिस टीमें लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थीं. पुलिस टीम ने 14 अप्रैल को लूट के एक आरोपी ओमवीर को अरेस्ट किया था. आरोपी लुटेरे ने पूछताछ में बताया था कि उसने घटनास्थल की रेकी की थी. ओमवीर ने ही बदमाशों को घटनास्थल तक पहुंचाया भी था.