नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले में स्पेशल स्टाफ ऑपरेशन में एसीपी के पद पर तैनात यशपाल चौहान के बेटे लक्ष्य चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपित की पहचान विकास के तौर पर हुई है. आउटर नॉथ दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार सिंह के मुताबिक रविवार शाम को लक्ष्य का भी शव पुलिस ने समालखा से बरामद कर लिया है.
डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि विकास बादली इलाके में छिपा हुआ है. कॉल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने विकास नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया, जो लक्ष्य के साथ मुंशी का काम करते थे. मृतक लक्ष्य चौहान पेशे से वकील थे. वहीं, आरोपी विकास मृतक लक्ष्य के लिए मुंशी का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, आरोपी विकास और अभिषेक ने मिलकर लक्ष्य चौहान की हत्या की साजिश रची और मौत के घाट उतार दिया.